दिल्ली

delhi

फैमिली 'संडे फनडे', सोनम कपूर ने बेटे वायु संग किया मजेदार डांस सेशन, आनंद आहूजा ने किया कैप्चर - Sonam Kapoor

By ANI

Published : May 5, 2024, 12:26 PM IST

Sonam Kapoor and son Vayu's fun Dance: सोनम कपूर ने आज, 5 मई को अपने बेटे संग मजेदार डांस सेशन किया, जो उनके पति आनंद आहूजा के लिए इंस्पायरिंग था.

Sonam Kapoor and son Vayu
बेटे वायु संग सोनम कपूर (@sonamkapoor instagram)

मुंबई: सोनम कपूर ज्यादातर समय अपने बच्चे के साथ बिता रही हैं उन्होंने अब तक वायु का चेहरा दुनिया के सामने नहीं दिखाया है, लेकिन वे सोशल मीडिया पर उसके साथ बिताए पलों को साझा करती रहती हैं. सोनम ने अब अपने फैंस को वायु के साथ अपने रविवार के समय की एक झलक दी है, जिसमें वे अपने लाडले के साथ डांस करती दिख रही हैं.

सोनम कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के साथ मनमोहक तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों में सोनम ने वायु को गोद में ले रखा. उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहना हुआ है. जबकि वायु ने ग्रीन कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी.

तस्वीर में सोनम अपने बेटे के साथ एक हाथ से अपने आउटफिट को पकड़कर शानदार तरीके से डांस करती दिख रही हैं. ये तस्वीरें सोनम के पति आनंद आहूजा ने क्लिक की है. अपनी पोस्ट में सोनम ने लिखा, 'संडे फनडे अपने कब के साथ डांस करती हुई.' फैंस सोनम कपूर और उनके नन्हें बच्चे की तस्वीरों में खूब प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा, 'ओह! लव लव लव सोनम कपूर,' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'ओह बहुत प्यारा.'

2022 में, अपने बेटे के जन्म के बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने इंस्टाग्राम पर उसका नाम वायु बताया. उन्होंने अपने परिवार के नए सदस्य के लिए आशीर्वाद भी मांगा. सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार 2023 की क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था. वह इस साल के अंत में अपनी अगली फिल्म बैटल फॉर बिटोरा की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details