दिल्ली

delhi

'कर्मों का फल यहीं भुगतना...', श्रेयस तलपड़े-विजय राज की 'कर्तम भुगतम' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज - Kartam Bhugtam Trailer

By ANI

Published : May 6, 2024, 8:45 PM IST

Kartam Bhugtam Trailer: श्रेयस तलपड़े और विजय राज की कर्तम भुगतम का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इसका निर्देशन सोहम पी शाह ने किया है.

Kartam Bhugtam
कर्तम भुगतम (Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स श्रेयस तलपड़े और विजय राज स्टारर 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. जिसके निर्देशक लक और काल जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले सोहम पी शाह हैं. 'कर्तम भुगतम' ज्योतिष और कर्म की प्राचीन अवधारणाओं की पड़ताल करती है. फिल्म का टाइटल मोटे तौर पर 'जो जैसा होगा वैसा ही आएगा' या 'जैसा आप बोओगे, वैसा ही होगा और सबको अपने कर्मों का फल यहीं भुगतना है जैसे पुराने मुहावरों पर सटीक बैठता है.

सोहम ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म के बारे में डायरेक्टर सोहम पी. शाह ने कहा, 'श्रेयस, विजय राज, मधु और अक्षा जैसे दमदार कलाकारों के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा है. ऐसे कलाकारों के साथ काम करने से निर्देशक की कला और अधिक निखरती है. यह वास्तविक कहानी कहने का समय है, क्योंकि दर्शक यूनिक और ओरिजिनल स्टोरी चाहते हैं. गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड को विशेष धन्यवाद. उन्होंने इसे बनाने में काफी सपोर्ट और विश्वास दिखाया. उनके समर्थन ने हमें एक ऐसी फिल्म बनाने की अनुमति दी जो काफी रोमांचक है. श्रेयस ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस अनोखी कहानी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने का बेसब्री से इंताजर कर रहा हूं, देखना चाहता हूं कि दर्शकों का क्या रिएक्शन रहता है. मैं एक अनोखी कहानी बनाई है जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ ही रोमांच भी है'. यह फिल्म 17 मई, 2024 को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details