ETV Bharat / entertainment

श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आना हो सकता है कोविड-19 वैक्सीन का साइड इफेक्ट! - Shreyas Talpade

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 9:30 AM IST

Shreyas Talpade
श्रेयस तलपड़े(File Photo- @shreyastalpade27 instagram)

Shreyas Talpade: एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा है कि उनका हालिया दिल का दौरा कोविड-19 वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो सकता है. बात दें कि पिछले साल एक्टर को हार्ट अटैक आया था.

मुंबई: 'गोलमाल' एक्टर श्रेयस तलपड़े ने पिछले साल हार्ट अटैक आने के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने यह संभावना जताई है कि यह कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने सेहत का बहुत ख्याल रखते हैं, इसके बावजूद उन्हें हार्ट अटैक आया. उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं. क्या यह कोरोना के कारण है या वैक्सीन का प्रभाव है, जो महामारी के दौरान दुनिया भर में लाखों लोगों को दिया गया था.

एक इंटरव्यू में श्रेयस ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि जहां 30 और 40 साल की उम्र के लोगों ने दिल की बीमारियों की शिकायत की है, वहीं, कई लोगों की अचानक मौत भी हुई है. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को बहुत डरा दिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था, अनएक्सपेक्टेड था. मुझे विश्वास था मैं कि अपने प्रिकॉशन, डाइटर, एक्सेसाइज और स्वास्थ्य का ध्यान रख रहा हूं. जाहिर तौर पर वैक्सीन को लेकर भी सिद्धांत हैं. हम ऐसे लोगों के बारे में सुनते रहे हैं जो बाहर काम कर रहे हैं या खेल रहे हैं और कुछ हो रहा है, या एक व्यक्ति जो अपना ख्याल रख रहा है और कुछ हो रहा है.'

कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित थे श्रेयस
श्रेयस ने कहा, 'मैं स्मोक नहीं करता. मैं रेगुलर ड्रिंकर नहीं हूं, मैं शायद महीने में एक बार पीता हूं. तंबाकू नहीं, हां, मेरा कोलेस्ट्रॉल थोड़ा बढ़ा हुआ था, जो मुझे बताया गया था कि अब नॉर्मल है. इसके लिए मैं दवा ले रहा था, और यह काफी हद तक कम हो गया था, अगर सभी फैक्टर- कोई डायबिटीज नहीं, कोई ब्लड प्रेसर नहीं, तो इसका कारण क्या हो सकता है?

वैक्सीन के बाद अस्वस्थ हुए श्रेयस
कोविड-19 वैक्सीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इस थ्योरी को नकारूंगा नहीं. कोविड-19 वैक्सीनेशन के बाद ही मुझे कुछ थकान और थकावट जैसा फील होने लगा. इसमें कुछ तो सच है. हम थ्योरी को नकार नहीं सकते. हो सकता है कि यह कोविड या वैक्सीन हो, लेकिन इससे जुड़ी कुछ पोस्ट है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम वास्तव में नहीं जानते कि हमने अपने शरीर के अंदर क्या लिया है. हम फ्लो के साथ चले और कंपनियों पर भरोसा किया. मैंने कोविड-19 से पहले ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुना था.'

कार्डियक अरेस्ट के बारे में खुलकर की बात
श्रेयस ने उस दिन को याद किया जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. उन्होंने उस दौर के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि वह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के लिए शूट कर रहे थे. वे एक सीन पर काम कर रहे थे, जिसमें डिसकंफर्ट फील करने पर पानी में कूदना था. एक्टर ने कहा, 'अचानक, मुझे सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगा और मेरे बाएं हाथ में दर्द होने लगा. मैं मुश्किल से अपनी वैनिटी वैन तक पहुंचा और अपने कपड़े चेंज किया. मेरे स्टाफ ने पहुंचा मुझसे कि मुझे क्या हुआ. मैं कहने में सक्षम नहीं था कि मुझे क्या हुआ है. मैं घर गया, ब्लड प्रेशर चेक किया , जो हाई था.दीप्ति ने कहा कि चलो हॉस्पिटल चलते हैं. मैं वहां गया है.

यह बहुत डरावना था- श्रेयस
उन्होंने कहा, 'यह बहुत डरावना था क्योंकि हम वास्तव में नहीं जानते कि हमने अपने शरीर के अंदर क्या ले लिया है. हमने कंपनियों पर भरोसा किया और फ्लो के साथ चल दिए. मैंने कोविड से पहले ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुना.'

14 दिसंबर 2023 को श्रेयस को अपनी आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया था. उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.