दिल्ली

delhi

WATCH : अनंत-राधिका प्री-वेडिंग बैश से घर लौटे शाहरुख-सलमान, फैमिली संग कूल दिखे 'किंग खान'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 10:03 AM IST

SRK and Salman Return to Mumbai : अनंत-राधिका प्री-वेडिंग बैश अटैंड करने के बाद सलमान खान और शाहरुख खान मुंबई लौट गये हैं.

Shah Rukh khan
Shah Rukh khan

मुंबई : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी से स्टार्स का जामनगर से मुंबई लौटना अभी भी जारी है. बीते दिन बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत तमाम स्टार मुंबई वापस जा चुकी हैं. वहीं, बीती 4 मार्च की रात को शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ मुंबई के लिए रवाना हुए और वहीं, सलमान खान भी मुंबई आ चुके हैं.

फैमिली संग कूल लुक में दिखे 'किंग खान'

शाहरुख खान को अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान और अबराम खान संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. यहां, शाहरुख खान को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया था. वहीं, सुहाना खान ने ग्रे रंग का कॉस्ट्यूम पहना हुआ था. आर्यन खान आर्मी प्रिंट पैंट और जिपर में कूल लुक में दिखे. वहीं, गौरी खान ने ब्लैक पैंट पर व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी.

भांजी संग दिखे सलमान खान

वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड एक और सुपरस्टार सलमान खान को भी जामनगर से निकलते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान खान ने ब्लू लोअर पर ब्लू शर्ट पहनी हुई थी और अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री संग पोज दे मुंबई के लिए रवाना हो गए .

बता दें, अनंत-राधिका के तीन दिनों चले प्री-वेडिंग बैश में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ परफॉर्म करते देखा गया था. तीनों खान को एक साथ देख फैंस के चेहरे खिल उठे थे.

ये भी पढ़ें : राम चरण को 'इडली' कहने पर शाहरुख खान पर भड़कीं मेकअप आर्टिस्ट, यूजर्स ने भी लगाई SRK की क्लास


ABOUT THE AUTHOR

...view details