दिल्ली

delhi

MS Dhoni ने CSK टीम संग सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' का उठाया लुत्फ, फैंस ने थिएटर के बाहर 'धोनी-धोनी' के लगाए नारे - MS Dhoni Watched Yodha

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 24, 2024, 7:20 PM IST

MS Dhoni Watched 'Yodha' with CSK team: आईपीएल 2024 की शुरूआत चैन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी जीत के साथ की. अब हाल ही में एम एस धोनी ने अपनी टीम के साथ चैन्नई में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा देखी.

MS Dhoni
एम एस धोनी

मुंबई:आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च को धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ और जोरों-शोरों से चल रहा है. आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से शुरु हुआ. जिसमें CSK की जीत हुई, मैच के बाद हाल ही में एम एस धोनी ने अपनी सीएसके टीम के साथ हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' फिल्म देखी.

धोनी ने अपनी टीम के साथ चैन्नई में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना स्टारर फिल्म 'योद्धा' देखी. जैसे ही फैंस को पता चला कि एमएस धोनी और चेन्नई टीम के उनके साथी फिल्म देखने आए हैं उन्हें देखने के लिए थिएटर में भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही जब धोनी और अन्य खिलाड़ी थिएटर से बाहर निकल रहे थे तो वहां जमा फैंस की भीड़ लगातार 'धोनी-धोनी' के नारे लगाते रहे और तस्वीरें और वीडियो लेते रहे. ऐसे में सत्यम थिएटर में धोनी और चेन्नई टीम के लिए गए फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

मैच की बात करें तो 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच हुए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए. इसके बाद सीएसके ने बल्लेबाजी की और 8 गेंद शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. वहीं आने वाले मैच की बात करें तो सीएसके की टीम अपने अगले मैच में 26 मार्च को गुजरात की टीम से भिड़ेगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई टीम के खिलाड़ी दीपक सहर कल रात (23 मार्च) चेन्नई के रायपेट्टा स्थित सत्यम सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details