ETV Bharat / entertainment

पहले वीकेंड में 'योद्धा' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा, फिल्म का मंडे टेस्ट में पास होना मुश्किल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 9:29 AM IST

Yodha box office Day 3 : सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने अपने पहले वीकेंड में कितने का कलेक्शन किया है और फिल्म अपने पहले सोमवार कितना कलेक्शन करेगी आइए जानते हैं.

Yodha box office Day 3
Yodha box office Day 3

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्र, राशि खन्ना और दिशा पटानी स्टारर फिल्म योद्धा अपना पहला वीकेंड पार कर लिया है. फिल्म आज 18 मार्च को अपने पहले सोमवार में एंट कर चुकी है. योद्धा बीती 15 मार्च को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बेहद कम पैसों से खाता खोला था. योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक बार फिर एक्शन अवतार में देखा जा रहा है. एक्टर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रह हैं, लेकिन फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं आ रही है. फिल्म योद्धा अपने पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन हुआ और फिल्म ने तीसरे दिन कितना कमाया है आइए जानते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

योद्धा की तीसरे दिन की कमाई

बता दें, बीती 17 मार्च यानि योद्धा ने अपने पहले रविवार अपने पहले दो दिनों के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है. फिल्म ने रविवार को 7 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ का बिजनेस किया था और पहले शनिवार 16 मार्च को 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल् मका कुल घरेलू कलेक्शन 16.85 करोड़ हो गया है. रविवार को थिएटर में 23.29 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म आज 18 मार्च को अपने पहले सोमवार को 2 से 2.50 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर सकेगी.

बता दें, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को सागरे आंब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं और उनके प्रोड्क्शन हाउस धर्मा के बैनर तले यह फिल्म बनी है.

ये भी पढ़ें : जब 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख एक्साइटेड हुई फैन, कियारा ने कहा- बेबी...


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.