दिल्ली

delhi

रकुल-जैकी की शादी में प्रेग्नेंट पत्नी संग पहुंचे वरुण धवन, इन बी-टाउन कपल ने भी किया गोवा में लैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 3:08 PM IST

WATCH : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की 21 फरवरी को गोवा में शादी होने जा रही है. वहीं, आज 19 फरवरी को सेलेब्स ने गोवा पहुंच रहे हैं.

Varun Dhawan
Varun Dhawan

पणजी:बॉलीवुड का खूबसूरत कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह आज 19 फरवरी से वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू हो रही हैं. वहीं, 21 फरवरी को कपल गोवा में शादी रचाने जा रहा है. इस बाबत गोवा में गेस्ट का जाना शुरू हो गया है और अब वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल को लेकर गोवा पहुंच चुके हैं. बता दें, वरुण और नताशा ने बीती 18 फरवरी को अपने फैंस को गुडन्यूज दी थी. वरुण-नताशा पेरेंट्स बनने वाले हैं. ऐसे में प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में खुद को कंफर्ट फील कर रहीं नताशा अब रकुल-जैकी की शादी में नजर आएंगी.

बता दें, आज 19 फरवरी की सुबह वरुण और नताशा मुंबई एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना हुए थे और कपल गोवा पहुंच चुका है. यहां नताशा को बेज कलरप पैंट सूट और वरुण को बेज कलर पैंट और रॉयल ब्लू टी-शर्ट में देखा जा रहा है.

वहीं, रकुल और जैकी की सेलेब फ्रैंड प्रज्ञा जायसवाल भी शादी अटैंड करने गोवा पहुंच चुकी हैं. रकुल के देवर और ससुरा वाले सभी गोवा जा चुके हैं. इधर, भूमि पेडनेकर, ईशा देओल, पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खबरबंदा संग गोवा पहुंच रहे हैं.

वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर सोनम कपूर अपने बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा संग स्पॉट हुई हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम-आहूजा भी रकुल-जैकी की शादी में जा रहे हैं.

बता दें, हाल ही में रकुल-जैकी ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर शादी का पहला कार्ड चढ़ाया था. वहीं, 21 फरवरी को रकुल-जैकी सात फेरे लिए सदा के लिए एक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Feb 19, 2024, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details