दिल्ली

delhi

गैलेक्सी पर फायरिंग के बाद महाराष्ट्र के CM शिंदे ने सलमान खान से की बात - Firing Outside Salman Khan House

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 1:36 PM IST

Firing Outside Salman Khan House: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर आज, 14 अप्रैल को फायरिंग हुए. इस हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से बात की.

Eknath Shinde Salman Khan
(फाइल फोटो- इंस्टाग्राम/ट्विटर)

मुंबई: 14 अप्रैल को मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियों की आवाज सुनी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अज्ञात हमलावरों ने रविवार सुबह 5 बजे (स्थानीय समय) हवा में पांच राउंड गोलियां चलाईं. फायरिंग करने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो रहे दोनों हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुपरस्टार से बात की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को सलमान खान से फोन पर बात की और उन्हें सुरक्षा आश्वासन दिया है. इस मसले पर शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी चर्चा किया है, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया गया. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मीडिया की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और सुपरस्टार सलमान खान की गैलेक्सी के बाहरी हिस्से पर फायरिंग करके फरार हो गए. एक न्यूज एजेंसी ने मुंबई पुलिस के हवाले से मामले के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 5 बजे, दो अज्ञात लोगों ने बांद्रा में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की. पहले पुलिस को 3 राउंड गोली चलाने की जानकारी मिली. वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि 5 राउंड फायरिंग की गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है.

घटना के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मुंबई पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. हाल ही में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें एक बाइक पर हेलमेट पहने दो लोग सड़क के किनारे से तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details