दिल्ली

delhi

WATCH: अमिताभ बच्चन ने पहली बार किया 7 किमी लंबी टनल का सफर, शेयर किया वीडियो तो हुए ट्रोल - Amitabh Bachchan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:09 PM IST

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद-मुंबई रेल प्रोजेक्ट के तहत बनाई 7 किमी लंबी समुद्री टनल में पहली बार सफर किया है. बिग बी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसपर वह ट्रोल हो गए हैं.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मुंबई :'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में अव्वल हैं. बिग बी अपनी पल-पल की अपडेट अपने चाहनवालों को देते रहते हैं. बिग बी अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से प्यार लूटते हैं. बिग बी हर दिन अपने नए पोस्ट से भी चर्चा में रहते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह 7 किमी लंबी अंडर सी टनल में अपनी कार में सफर करते दिख रहे हैं. इस टनल का निर्माण अहमदाबाद-मुंबई बुलेट रेल प्रोजेक्ट के तहत किया गया था. वहीं, बिग बी अपने इस पोस्ट से ट्रोल भी हो गये हैं.

बिग बी ने किया टनल में पहली बार प्रवेश

अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, हाजी अली और मरीन ड्राइव जानें से पहले टनल में पहली बार गया हूं. अब जैसे ही बिग बी ने अपना यह पोस्ट शेयर किया है, सोशल मीडिया यूजर्स हरकत में आए और उन्हें ट्रोल करने लगे.

नेटिजन्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

बता दें, कुछ यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को इस टनल के वीडियो पर देश में लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रोल किया है. एक यूजर्स ने देश की पर कैपिटल इनकम पर बिग बी को घेरा है. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो बिग बी के इस पोस्ट को लाइक कर प्यार लुटा रहे हैं.

बिग बी का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन अपनी अगली फिल्म कल्कि 2898 ए़डी में नजर आएंगे. प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म आगामी 9 मई 2024 को रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें :एंजियोप्लास्टी रुमर्स के बीच जलसा के बाहर फैंस से मिले अमिताभ बच्चन, जूनियर बच्चन भी दिखे साथ


Last Updated :Apr 2, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details