मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / education-and-career

सेना में होना चाहते हैं भर्ती, तो 8 फरवरी से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, ये है पूरी जानकारी

Army Recruitment From 8th February: सेना में भर्ती होने वाले छात्रों के लिए यह जरूरी खबर है. सेना की तैयारी करने वाले छात्र 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खबर में पढ़िए आवेदन की पूरी प्रक्रिया...

army recruitment from 8th February
सेना में होना चाहते हैं भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 4:49 PM IST

छिंदवाड़ा।पढ़-लिखकर हर बच्चे एक अच्छी नौकरी पाना चाहता है. जिससे वह बेहतर जीवन जी सके. कोई सरकारी तो कई प्राइवेट के लिए मेहनत करता है. तो कोई देश सेवा में अपनी दिलचस्पी दिखाता है. अगर आप भी देश सेवा की इच्छा रखते हैं, तो यह खबर उन बच्चों के लिए है. जी हां भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 8 फरवरी से 21 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानिए पूरी प्रक्रिया.

8 फरवरी से 21 मार्च के बीच भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

सेना में भर्ती होने के लिए सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा सेना में भर्ती के लिये आगामी 8 फरवरी 2024 को इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जायेगी. सेना में भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी. इसमें अग्निवीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन आठवीं पास, ट्रेडसमैन दसवीं पास और अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी और धर्मगुरू के पदों के लिये आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.

आगामी अप्रैल और मई के महीने में ऑनलाइन परीक्षा होने की संभावना है. सेना भर्ती कार्यालय भोपाल ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भारतीय सेना की साईट www.joinindianarmy.nic.in पर बनाकर तैयार रखें. जिससे ऑनलाइन पंजीकरण करने में ज्यादा समय नहीं लगे.

15 जिलों को किया शामिल, दलालों से सावधान रहने की अपील

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के डायरेक्टर रिक्रूटिंग कर्नल सब्यसाची बकुंदी ने बताया कि 'सेना मुख्यालय ने संशोधन करके सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकार क्षेत्र में अब कुल 15 जिलों को सम्मिलित किया है. जिसमें भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा शामिल है. उन्होंने इन सभी जिलों के रोजगार अधिकारियों और उम्मीदवारों को सूचित किया है कि आगे की कार्रवाई इसी के अनुसार करें.

यहां पढ़ें...

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर चयन होता है, इसलिये दलालों से सावधान रहें. उन्होंने कहा है कि किसी भी स्पष्टीकरण/सहायता के मामले में उम्मीदवार कोहेफिजा रोड सेना भर्ती कार्यालय भोपाल पर दूरभाष क्रमांक 07552540954 या 9039018588 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीदवारों को यह सलाह भी दी है कि पंजीकरण के दौरान जो ई-मेल आईडी व मोबाईल नम्बर का विवरण दिया है. उसे अपने पास एक साल तक सुरक्षित रखें जिससे भर्ती संबंधी जानकारी आसानी से मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details