बिहार

bihar

CUET-UG में 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, 15 से 31 मई के बीच आयोजित होगी परीक्षा - CUET UG 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 9:35 AM IST

Common University Entrance Test: अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अब 31 मार्च (रात 9:50 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 15 से 31 मई तक रोजाना दो या तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और परिणाम 30 जून को घोषित किए जाएंगे.

CUET UG 2024
CUET UG 2024

पटना:कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्टमें अंडरग्रैजुएट अर्थात CUET-UG के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च रात 9:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. जो विद्यार्थी इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा की अपीयरिंग है अथवा पूर्व में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वह इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं. CUET-UG में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

आवेदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी: यह परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के माध्यम से देश पर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया पुरी की जाएगी. इस बार CUET-UG 2024 के लिए हाइब्रिड एक्जाम फॉरमैट की रूपरेखा तैयार की गई है. इसमें विभिन्न विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा और रिटेन मोड में परीक्षा दोनों शामिल हैं. परीक्षा को लेकर आधिकारिक सूत्रों की माने तो हाई रजिस्ट्रेशन वाले विषयों में ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन का उपयोग करते हुए रिटेन मोड में परीक्षा होगा. जबकि अन्य के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगा.

15 से 31 मई तक होंगे एग्जाम:आपको बता दें कि पिछले वर्ष अंडर ग्रेजुएट कोर्स में नामांकन के लिए देशभर में लगभग 14.9 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन दर्ज कराया था. अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में नामांकन के लिए परीक्षा देश के 13 भाषाओं में 380 शहरों में आयोजित की जाती है. इस बार छात्र अधिकतम 6 विषयों का चयन कर सकते हैं, जबकि पिछले वर्ष उम्मीदवार अधिकतम 10 विषय का चयन कर सकते थे. गौरतलब है कि CUET-UG में बिहार की कोई भी सामान्य विश्वविद्यालय शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर CUET UG एग्जाम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं- यूजीसी अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details