बिहार

bihar

पत्नी की हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरिंग में डाला, पहली बीवी को भी मार चुका है सनकी पति

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 10:01 PM IST

Jehanabad Murder: बिहार के जहानाबाद में सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद शव को टुकड़ा टुकड़ा कर बोरिंग में डाल दिया. जब एक किसान खेत में पटवन करने के लिए गया तो बोरिंग से महिला का हाथ-पैर निकला. पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद में पत्नी की हत्या
जहानाबाद में पत्नी की हत्या

जहानाबादःबिहार के जहानाबाद में हत्या का मामला सामने आया है. एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को टुकड़ा टुकड़ा कर बोरिंग में डाल दिया. घटना जिले के विशुनगंज ओपी ओपी क्षेत्र के पंचमइ गांव की है. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव के टुकड़े को एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिया है.

दो पैर और एक हाथ बोरिंग से बरामदः रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब बोरिंग से दो पैर और एक हाथ निकला. हाथ पर गोदना से शोभा कुमारी लिखा हुआ था. मृतका के पति की पहचान हरे राम यादव के रूप में हुई है जो पंचमइ गांव का ही रहने वाला है. गांव वालों के मुताबिक हरे राम यादव ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर बोरिंग में डाल दिया.

एक साल पहले हुई थी शादीः नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के जगत नंदपुरा गांव निवासी पप्पू यादव बेटी शोभा कुमारी की शादी 1 वर्ष पूर्व पचमइ गांव निवासी हरे राम यादव से करायी थी. कुछ दिनों तक दोनों ठीक-ठाक रह रहे थे. पिछले शनिवार को हरेराम यादव ने अपने ससुराल में फोन कर बताया कि शोभा कुमारी घर से भाग गई है. तभी शोभा कुमारी की मायके वाले खोजबीन करने लगे लेकिन शोभा देवी का कुछ पता नहीं चल सका.

बोरिंग से निकला हाथ पैरः बताया जाता है कि रविवार को गांव के एक किसान गेहूं पटवन करने के लिए करने के लिए बोरिंग चलाने गए थे. देखा कि किसी महिला का अंग बोरिंग में डाला हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर पुलिस जेसीबी के माध्यम से बोरिंग को उखाड़कर महिला का दो पैर, एक हाथ बरामद किया है, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है.

पहली पत्नी की भी हत्याः गांव के लोगों ने बताया कि हरे राम यादव 2010 में पहले भी एक शादी की थी. एक बच्चा व एक बच्ची भी है. गांव वालों का कहना है कि पहली पत्नी को भी इसने हत्या कर दी थी. विशुनगंज ओपी प्रभारी फूलचंद यादव कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं बीडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

"एक महिला के शव का अंग बोरिंग से बरामद हुआ है. इस सिलसिले में मृतक महिला के सास को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा."-प्रभाकर कुमार, बीडीओ

यह भी पढ़ेंःजहानाबाद में विवाहिता ने दे दी जान, परिजनों को हत्या की आशंका, पति और सास-ससुर फरार

Last Updated : Feb 11, 2024, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details