national

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं - BOXER VIJENDER SINGH JOINS BJP

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 7:17 PM IST

BOXER VIJENDER SINGH JOINS BJP: हरियाणा के मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये हैं. एक दिन पहले तक वो बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट रि-पोस्ट कर रहे थे. लेकिन अचानक बीजेपी का दामन थामकर विजेंदर ने कांग्रेस को झटका दे दिया है. विजेंदर के कांग्रेस छोड़ने के पीछे कई कारण बताये जा रहे हैं जो लोक सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकते हैं.

BOXER VIJENDER SINGH JOINS BJP
BOXER VIJENDER SINGH JOINS BJP

चंडीगढ़/दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस नेता और हरियाणा के मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विजेंदर ने 2019 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. वो एक राष्ट्रीय चेहरा हैं और हरियाणा के जाट समुदाय से आते हैं. खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि और लोकप्रियता का काफी असर है.

विजेंदर सिंह एक दिन पहले तक अपने सोशल मीडिया X पर कांग्रेस के समर्थन में पोस्ट कर रहे थे. अचानक उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला करके कांग्रेस को जोर का झटका दे दिया. विजेंदर के जाने से कांग्रेस को लोक सभा चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. कयास लगाये जा रहे हैं कि कई वजहों से विजेंदर कांग्रेस में अपना भविष्य नहीं देख पा रहे थे. विजेंदर 2019 लोक सभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे.

कांग्रेस में अपना भविष्य नहीं देख रहे थे विजेंदर:

विजेंदर सिंह 2019 लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो हुए थे. कांग्रेस ने उन्हें दक्षिण दिल्ली से टिकट देकर मैदान में उतारा था. इस सीट पर बीजेपी के रमेश विधूड़ी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसलिए विजेंदर इस चुनाव में बुरी तरह हार गये. बीजेपी के रमेश विधूड़ी 3 लाख 70 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते. विजेंदर सिंह आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से भी पीछे तीसरे नंबर पर रहे और उनकी जमानत जब्त हो गई. कुछ लोग कह रहे हैं कि विजेंदर को कांग्रेस में अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल, चुनावी साल में कांग्रेस को दिया जोरदार झटका

भिवानी-महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते थे विजेंदर?

बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. गांव कालुवास में उनका जन्म हुआ है. मार्च 2022 में अपने गांव कालुवास आये विजेंदर ने एक बार इशारों-इशारों में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. हलांकि उन्होंने साफ-साफ नहीं कहा और इसे आलाकमान का फैसला बताया था. बताया जा रहा है कि वो भिवानी सीट से ही चुनाव लड़ने की कोशिश में थे लेकिन कांग्रेस के अंदर इसको लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई. यही वजह है कि उन्होंने अचानक बीजेपी में जाने का फैसला किया.

ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले बॉक्सर हैं विजेंदर:

विजेंदर सिंह ओलंपिक बॉक्सिंग में पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में विजेंदर सिंह कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय हीरो बन गये. बॉक्सिंग के क्रेज के लिए विजेंदर सिंह का जिला भिवानी इंडिया का मिनी क्यूबा कहा जाता है. अब तक निकले ज्यादातर नेशनल और इंटरनेशनल बॉक्सर भिवानी जिले के हैं.

विजेंदर के जाने से कांग्रेस को हो सकता है नुकसान:

हरियाणा खिलाड़ियों की फैक्ट्री कहा जाता है. विजेंदर सिंह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी लोकप्रिय हैं. हरियाणा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान है. इसके अलावा वो हरियाणा के जाट समुदाय से आते हैं. हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में जाट आबादी बड़ी संख्या में है. जाट इलाकों में विजेंदर सिंह के नाम का कांग्रेस को काफी फायदा हो सकता था. लेकिन अब बीजेपी में जाने से कांग्रेस को हरियाणा समेत दिल्ली और यूपी में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मथुरा सीट से बन सकते हैं बीजेपी उम्मीदवार:

कयास लगाये जा रहे हैं कि विजेंदर सिंह मथुरा सीट से बीजेपी के लोक सभा उम्मीदवार बन सकते हैं. इस सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव जीती थीं. फिलहाल बीजेपी की तरफ से इस पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन काफी हद तक ये खबर सच मानी जा रही है. कांग्रेस में अपनी जीत और टिकट को लेकर संशय में चल रहे विजेंदर ने शायद इसीलिए बीजेपी का दामन थाम लिया.

ये भी पढ़ें- ये है हरियाणा का 'मिनी क्यूबा' भिवानी, जहां हर घर में मिलेगा बॉक्सर
ये भी पढ़ें- बॉक्सर विजेंदर सिंह बोले- हरियाणा में गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी, सरकार नहीं बदली तो होगा नाश
ये भी पढ़ें- विजेंद्र से मिलकर राहुल ने दिया मूछों पर ताव, MP में यात्रा को मिला बॉक्सर का पंच
Last Updated : Apr 4, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details