दिल्ली

delhi

WATCH : NEWSTIME 28-01-2024 में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 7:03 PM IST

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, एलन मस्क को पीछे छोड़कर बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. आज दिन-भर की प्रमुख खबरों को जानने के लिए देखिए ईटीवी भारत NEWSTIME.

NEWSTIME 28-01-2024
न्यूजटाइम 28-01-2024

हैदराबाद : ये है रविवार, 28 जनवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.

  1. बिहार में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया और उसके बाद इंडिया गठबंधन से हटने का ऐलान कर दिया. इस गठबंधन से अलग होने के बाद वह फिर से एनडीए में शामिल हो गए.
  2. इंडिया गठबंधन के टूटने पर कांग्रेस पार्टी ने नीतीश कुमार की तुलना आया-राम, गया-राम से की. कांग्रेस ने कहा- वह गिरगिट की तरह बार-बार रंग बदलते रहते हैं. इंडिया गठबंधन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
  3. कांग्रेस पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने किया पलटवार. बोले- कांग्रेस की वजह से टूटा इंडिया गठबंधन, कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को दबाकर रहना चाहती है, लेकिन हमें यह स्वीकार्य नहीं था.
  4. राहुल गांधी की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में है. सोमवार को राहुल फिर से न्याय यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ने की वजह से यात्रा बीच में छोड़कर लौट आए थे दिल्ली.
  5. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ने देश को एक सूत्र में बांधा. उन्होंने कहा- संविधान के तीसरे अध्याय के प्रारंभ में संविधान निर्माताओं ने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के चित्रों को स्थान दिया था.
  6. भारत-म्यांमार सीमा पर 80 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में बाड़ लगाने की योजना, गृह मंत्रालय से जल्द मिल सकती है मंजूरी, मणिपुर के मोरेह सेक्टर की पोरस सीमा में 10 किलोमीटर हिस्से पर पहले ही लगाई जा चुकी है बाड़
  7. एलन मस्क को पीछे छोड़कर बर्नार्ड अरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति. फोर्ब्स के अनुसार अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 207 बिलियन डॉलर है. टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की नेटवर्थ में आई कमी.
  8. एक फरवरी को अंतरिम बजट होगा पेश. अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की 30 और 31 जनवरी को होने वाली बैठक का शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है असर.
  9. गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 27 साल बाद उसके घर में रौंदा, 7 विकेट लेकर शमर जोसेफ बने प्लेयर ऑफ द मैच, 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
  10. 27 और 28 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन, पहला दिन सैम बहादुर, जवान, 12वीं फेल और एनिमल जैसी फिल्मों के नाम रहा, जिन्हें टेक्निकल कैटेगरीज में अवॉर्ड मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details