दिल्ली

delhi

वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राकेश अचल को साहित्य रत्न सम्मान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 9:54 PM IST

Sahitya Ratna Award : वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राकेश अचल को 'साहित्य रत्न' से सम्मानित किया गया है. राकेश अचल को संस्मरण लेखन के लिए यह सम्मान दिया गया है.

Sahitya Ratna Award
राकेश अचल को साहित्य रत्न सम्मान

नई दिल्ली :ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राकेश अचल को साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया. वीपीए फाउंडेशन और इंडिया नेटबुक्स की ओर से दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. क्राऊन प्लाजा होटल में आयोजित समारोह में साहित्य के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए राकेश अचल को सम्मानित किया गया.

राकेश अचल को संस्मरण लेखन के लिए यह सम्मान दिया गया है. गौरतलब है कि राकेश अचल के संस्मरण अक्सर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं. यही नहीं संस्मरणों की उनकी पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है. उनकी पुस्तक 'घुमक्कड़ का चातुर्मास' के तीन संस्करण अभी तक प्रकाशित हो चुके हैं. राकेश अचल चार दशक से भी ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. संस्मरण लेखन के लिए उन्होंने कई देशों की यात्रा भी की है.

इंडिया नेट बुक्स के प्रमुख डॉ. संजीव कुमार, प्रख्यात साहित्यकार सूर्यबाला, चित्रा मुद्गल, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के संचालक विकास दवे, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम जनमेजय, वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने राकेश अचल को यह सम्मान दिया. समारोह में बड़ी संख्या में देश विदेश के साहित्यकार मौजूद थे. सम्मानित और पुरस्कृत होने वाले साहित्यकार भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, नॉर्वे, जापान, ऑस्ट्रिया, यूके, रूस, आयरलैंड, यूएई, पुर्तगाल, जर्मनी, मॉरीशस, नेपाल, श्रीलंका आदि से थे.

ये भी पढ़ें

'मुझे पहचानो' उपन्यास के लिए कथाकार संजीव को हिंदी साहित्य अकादमी अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details