बिहार

bihar

'चाचा हो चाचा कहां चले गए', वैशाली में नीतीश कुमार के खिलाफ RJD ने निकाली यात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 4:48 PM IST

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार का महागठबंधन से अलग होते ही राजद के तेवर बदल गए. राजद नेता नीतीश कुमार के खिलाफ खूब बयान दे रहे हैं. इसी बीच वैशाली में राजद नेताओं ने यात्रा निकालकर नीतीश कुमार का पुतला फूंका. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

वैशालीः 'चाचा हो चाचा कहां गए हो चाचा, हमको छोड़ कर चले गए हो चाचा' बिहार के वैशाली नें नीतीश कुमार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया. राजद नेताओं ने नीतीश कुमार का पुतला के साथ यात्रा निकाली. इस दौरान मजाकिया अंदाज में रोते-बिलखते भी नजर आए. राजद नेताओं ने कहा कि वे नीतीश कुमार के पलटने को लेकर अंतिम यात्रा निकाली है.

समाजवादियों के बीच देह त्याग दिए नीतीश कुमारः तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में नीतीश कुमार की अर्थी यात्रा निकाली गई. मजेदार बात यह है कि इस यात्रा में राजद नेता रोते बिलखते हुए दिखाई दिए. यात्रा का नेतृत्व राजद के स्थानीय नेता निर्दोष यादव ने किया. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जो सामाजिक न्याय के झंडा को बुलंद करने की बात करते हैं, वे आज आरएसएस के शरण में चले गए. समाजवादियों के बीच से अपना देह त्याग दिए हैं.

नेताओं ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार मिल रहा था. इससे भाजपा और नीतीश कुमार को बड़ी खलबली मची थी. तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से नीतीश कुमार जी सहम गए और आरएसएस और भाजपा ने दो मंत्री जो दलाली करते हैं उन सब को और नीतीश कुमार को बरगलाकर ब्रेन हेमरेज कर दिया. अब नीतीश कुमार खत्म हो गए.

"सामाजिक न्याय की बात करने वाले आज भाजपा के शरण में चले गए. तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से नीतीश कुमार जी सहम गए. आरएसएस और भाजपा के दो मंत्री जो दलाली करते हैं, उन्होंने नीतीश कुमार को बरगलाकर उनका ब्रेन हेमरेज कर दिया. नीतीश कुमार अब नहीं रहे. विधि विधान के साथ हमलोग अंतिम संस्कार कर रहे हैं."-निर्दोष यादव, आरजेडी नेता.

नीतीश कुमार का इस्तीफाः नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद एनडीए के साथ मिलकर राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंप दिया है. रविवार की शाम 5 बजे ही नीतीश कुमार फिर से सीएम पद को लेकर शपथ ग्रहण करेंगे. इस बार भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःBihar Political Crisis LIVE: 9वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश, आज शाम शपथ ग्रहण समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details