उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रमोद कृष्णम का बड़ा खुलासा; राहुल गांधी ने कहा था, शाहबानो केस की तरह पलट देंगे राम मंदिर का फैसला - Lok sabha Election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 3:31 PM IST

Updated : May 6, 2024, 5:47 PM IST

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि राम मंदिर का फैसला पलट देंगे.

राहुल गांधी और आचार्य प्रमोद कृष्णम.
राहुल गांधी और आचार्य प्रमोद कृष्णम. (Etv Bharat)

संभलःकल्कि धाम के पीठाधीश्वीर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भाजपा में शामिल होने के बाद लगातार राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. अब आचार्य प्रमोद कृष्णन में राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा खुलासा किया है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है. जब राम मंदिर का फैसला आया तो राहुल गांधी ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक सुपर पावर कमिश्न बनाकर राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे. जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था. और राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाएंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि शाह बानो की तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट को बदल दिया था.' इसके अलावा प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये धर्म युद्ध है, जो राम का नहीं वो राष्ट्र का नहीं हो सकता. जो राष्ट्र का नहीं वो राम का नहीं हो सकता. जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जो नरेंद्र मोदी के साथ नहीं खड़े होंगे, वे राष्ट्रद्रोही कहलाएंगे.

आचार्य प्रमोद कृष्णम. (VIDEO: ANI)

लोकसभा चुनाव के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर आचार्य के बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर प्रमोद कृष्णम के बयान को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है.

एक दिन पहले रविवार को भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को लेक कहा था कि ' उका अमेठी को छोड़ने का फैसला आत्मघाती फैसला है. 2019 में कांग्रेस के साथ बसपा भी थी लेकिन 2024 में बसपा उनके साथ नहीं है. बसपा के वोट को घटा दिया जाए तो राहुल गांधी अमेठी भी हार रहे हैं और रायबरेली भी हारेंगे. कृष्णम ने कहा था कि 'राहुल गांधी ने हार के डर से अमेठी छोड़ने का फैसला किया है.राहुल गांधी विपक्ष के बहुत बड़े नेता हैं, इतने बड़े नेता को डरना नहीं चाहिए. जो व्यक्ति दूसरों को कहता था कि डरो मत, वो खुद डर गया.'

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी. (VIDEO: ETV BHARAT)

हार के डर से भारतीय जनता पार्टी इतना नीचे गिरते जा रही है कि लोगों को देखकर आश्चर्य हो रहा है. 10 साल में देश में युवाओं, किसानों, आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया. इस पर जवाब देना चाहिए. इस समय आचार्य प्रमोद कृष्णम से यह घृर्णत कार्य करवा रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम जो खुद 32 सालों से बताते हैं कि मैं कांग्रेस पार्टी में था और इतनी बड़ी घटनाओं को वह झूठ बोलकर वह वहां पर बने रहे. तो सवाल तो उन पर है. कम से कम आप जिस पेशा में हैं, जिस सनातन धर्म की बात आप करते हैं, जिसका चोला पहनकर चलते हैं. उसका सम्मान करें भारतीय जनता पार्टी की गोद में बैठकर जिस तरह से नीचे जा रहे हैं. उसे देश के लोग देख रहे हैं. बीजेपी का सफायता तय है इन जितना भी प्रयास कर ले मुद्दों पर चुनाव हो रहे हैं. इस देश में बेरोजगारी महंगाई बलात्कारियो को संरक्षण देने मुद्दे हैं. कांग्रेस जो न्याय पत्र लेकर आई है उसमें पांच गारंटी है. जिस पर इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी को जनता समर्थन कर रही है. भारतीय जनता पार्टी का सफाया तय है चाहे वह जितना तृष्टिकारण कर ले.

-अंशु अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता-कांग्रेस

इसे भी पढ़ें-कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- कांग्रेस को पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान को स्वीकारना चाहिए

Last Updated : May 6, 2024, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details