बिहार

bihar

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP-JDU कोटे के 21 मंत्रियों ने राजभवन में ली शपथ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 7:36 PM IST

Bihar Ministers Oath: बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. शुक्रवार को पटना राजभवन में भाजपा और जदयू कोटे के 21 मंत्रियों ने शपथ ली. इस दौरान राजभवन में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

राजभवन में शपथ समारोह

पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है. शुक्रवार को पटना राजभवन में बिहार सरकार के 21 मंत्रियों ने शपथ ली. इस दौरान भाजपा और जदयू कोटे से कई मंत्रियों को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

भाजपा कोटे से 12 मंत्रियों ने ली शपथः शपथ लेने वालों में भाजपा कोटे से मंगल पांडेय, नितिन नवीन, जनक राम, रेणु देवी, नीरज कुमार बबलू, नीतीश मिश्रा, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह शामिल हैं. इन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.

ईटीवी भारत GFX.

जदयू कोटे से 9 मंत्रियों ने ली शपथःजदयू कोटे से बात करें तो पुराने मंत्रियों को रिपीट किया गया है. जदयू से अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज, जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, मदन सहनी, सुशील कुमार और शीला मंडल ने शपथ ली है. ये सभी महागठबंधन के सरकार में भी मंत्री पद पर रह चुके हैं.

ईटीवी भारत GFX.

मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 30ः बिहार में विधायकों की संख्या के हिसाब से 35 से 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. मुख्यमंत्री सहित 9 मंत्री पहले से हैं. बीजेपी की तरफ से 12 और जदयू के तरफ से 9 मंत्री बनाए गए हैं. ऐसे में अब मंत्रियों की संख्या 30 पहुंच गई है. हालांकि कुछ मंत्री के पद अभी खाली रखे गए हैं.

28 जनवरी को बनी थी एनडीए की सरकारः बिहार में 28 जनवरी को एनडीए की सरकार बनी थी तब से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही थी. 28 जनवरी को नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली थी जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. इसके अलावे बीजेपी से प्रेम कुमार, जदयू से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और हम से संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

राजभवन में शपथ लेते मंत्री

हरि सहनी ने मैथिली में ली शपथः बीजेपी कोटे से मंत्री बने हरि सहनी ने मिथिलांचल क्षेत्र से आते हैं. उन्होंने मैथिली में शपथ ली. नीरज कुमार बबलू ने शपथ लेने के बाद जय श्रीराम के नारे लगाए. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजभवन में जय श्रीराम के नारे गूंजे.

सीएम-डिप्टी सीएम रहे मौजूदः शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे. इसके अलावा राजभवन में भाजपा-जदयू के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही.

यह भी पढ़ेंःपशुपति पारस ने की बगावत! बोले- 'मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा, समस्तीपुर से प्रिंस और नवादा से चंदन सिंह'

Last Updated :Mar 15, 2024, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details