दिल्ली

delhi

नेहा हत्याकांड: हुबली में छात्रा के परिजनों से मिले भाजपा अध्यक्ष नड्डा, सीबीआई जांच की मांग की - Neha Hiremath Murder Case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 11:01 PM IST

Neha Hiremath Murder Case: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हुबली में मृतक छात्रा नेहा हिरेमथ के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई. नड्डा ने मामले में सीबीआई जांच की मांगी की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसी अन्य छात्रा और लड़की के साथ दोबारा ऐसी घटना न हो. पढ़ें पूरी खबर.

JP Nadda visits Hubballi Student Neha Hiremath house
भाजपा अध्यक्ष नड्डा

हुबली (कर्नाटक): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक के हुबली पहुंचे और मृतक छात्रा नेहा हिरेमथ के घर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. नड्डा ने पीड़ित परिवार के साथ संवेदना और एकजुटता व्यक्त की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी समेत भाजपा के अन्य उपस्थित थे. बीते दिनों हुबली के एक कॉलेज में सिरफिरे युवक ने कांग्रेस नेता निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा की बेरहमी से हत्या कर दी थी. निरंजन हुबली-धारवाड़ नगर निगम के पार्षद हैं.

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कि नेहा हिरेमथ की हत्या के मामले में कर्नाटक सरकार को सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नेहा के साथ जो अन्याय हुआ है, वह अन्य छात्राओं और युवतियों के साथ नहीं होना चाहिए. समाज में शांति बनाए रखने के लिए कर्नाटक सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. नड्डा ने कर्नाटक की कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य में ऐसी स्थिति है कि हिंदू लड़कियों को ऐसे कट्टरपंथी युवकों से बचाने की जरूरत है.

नेहा के नाम पर क्लास रूम का नाम रखने का फैसला
अंजुमन इस्लाम संगठन ने हुबली में कॉलेज छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या की निंदा की है. संगठन के अध्यक्ष इस्माइल तमातागरा ने कहा कि संगठन ने अंजुमन कॉलेज, धारवाड़ में अपने एक ब्लॉक का नाम नेहा के नाम पर रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम हत्या की निंदा करते हैं. हम छात्रा के नाम अपने संस्थान में एक क्लास रूम बनाएंगे और इसका उद्घाटन नेहा के माता-पिता से कराया जाएगा. रविवार को धारवाड़ में मीडिया से बात करते हुए इस्माइल तमातागरा ने कहा कि यह बहुत बड़ा अपराध है. विद्यार्थी की कोई जाति नहीं होती है. ऐसी घटनाएं किसी भी शिक्षण संस्थान में नहीं होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं के कारण माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षण संस्थानों में भेजने से डरते हैं. आरोपियों को त्वरित और कड़ी सजा मिलनी चाहिए. तभी घटनाओं को रोका जा सकता है.

सोमवार को बंद का आह्वान
उन्होंने कहा कि धारवाड़ जिले में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें सोमवार को बंद रहेंगी. हमने अंजुमन संस्था की ओर से सुबह 10 बजे से मौन मार्च निकालकर दोपहर 3 बजे तक बंद का आह्वान किया है. हम काली पट्टी बांधकर अंजुमन संस्था से लेकर डीसी कार्यालय तक मौन मार्च निकालेंगे. दुकानों पर 'जस्टिस फॉर नेहा' लिखे पोस्टर चिपकाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगी.

गौरतलब है कि कांग्रेस के स्थानीय नेता निरंजन हिरेमथ की 23 वर्षीय बेटी नेहा हिरेमथ 18 अप्रैल को हुबली के बीवी भूमरद्दी कॉलेज गई थी. इस दौरान कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फयाज ने चाकू से वार उसकी हत्या कर दी थी. नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने फयाज को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना का सीसीटी फुटेज सामने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. हिंदू संगठनों ने इसे लव हिजाद का मामला बता कर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हुबली हत्याकांड: आरोपी के पिता ने नेहा के परिवार से मांगी माफी

Last Updated : Apr 21, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details