दिल्ली

delhi

लोकसभा चुनाव : द्रमुक ने तमिलनाडु और पुडुचेरी की 10 सीट कांग्रेस को दी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 10:10 PM IST

DMK allots 10 seats for Congress : लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीएमके और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णय हो गया है. इसके तहत डीएमके ने तमिलनाडु और पुडुचेरी की कुल 10 सीट दी हैं.

DMK gave 10 seats of Tamil Nadu and Puducherry to Congress
द्रमुक ने तमिलनाडु और पुडुचेरी की 10 सीट कांग्रेस को दी

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने शनिवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मुख्य सहयोगी कांग्रेस के लिए सीट बंटवारे के 2019 के फार्मूले को दोहराते हुए तमिलनाडु और पुडुचेरी में 10 सीटें दी हैं. डीएमके ने तमिलनाडु की नौ और पुडुचेरी की एकमात्र सीट कांग्रेस को दी है.

द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) अध्यक्ष के.सेल्वापुरुथागई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) नेता के.सी.वेणुगोपाल और अजय कुमार की मौजूदगी में समझौते को अंतिम रूप दिया. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए वेणुगोपाल ने डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के तमिलनाडु और पुदुचेरी में सभी 40 सीटें जीतने का विश्वास जताया और कहा कि कांग्रेस और द्रमुक के बीच गठबंधन बरकरार है. बता दें कि सीटों को लेकर निर्णय होने से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर आज विराम लग गया.

तमिलनाडु में DMK का सीट बंटवारा एक नजर में

  • डीएमके - 21
  • कांग्रेस - 10
  • सीपीआई-2
  • सीपीआई (एम) - 2
  • विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) - 2
  • मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) - 1
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) - 1 - रामनाथपुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
  • कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची - 1 - नमक्कल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
  • मक्कल निधि मय्यम - कमल हासन के लिए 1 राज्यसभा सीट

ये भी पढ़ें - कांग्रेस-राजद 15 मार्च तक बिहार गठबंधन को देंगे अंतिम रूप

Last Updated :Mar 9, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details