बिहार

bihar

JDU की बैठक से 7 MLA नदारद, विधायकों को आश्वस्त कर बोले नीतीश- 'चिंता की कोई बात नहीं'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 7:07 PM IST

Bihar Floor Test: बिहार में एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट को लेकर लगातार बैठकें हो रही है. रविवार को गया में भाजपा का प्रशिक्षण संपन्न होने के बाग पटना में जदयू विधानमंडल की बैठक हुई. जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने विधायकों को फ्लोर टेस्ट में जीत को लेकर आश्वस्त किया. हालांकि इस बैठक में जेडीयू की ओर से कई विधायक बैठक में नहीं पहुंचे थे.

पटना में जदयू की बैठक शुरू
पटना में जदयू की बैठक शुरू

पटना में जदयू की बैठक शुरू

पटनाःनीतीश सरकार की ओर से 12 फरवरी को बहुमत सिद्ध करना है. उससे पहले जदयू विधान मंडल दल की बैठक में आगे की रणनीति तैयार हो रही है. रविवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने बैठक ली. बैठक में 7 विधायकों के नदारद रहने से टेंशन बढ़ गया है. हालांकि जेडीयू के नेता कह रहे हैं कि सभी नेता रिचेबल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विधायकों को कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर आश्वस्त किया.

पटना में जदयू की बैठकः जदयू विधायक शालिनी मिश्रा, गुंजेश शाह, मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित भोज में नहीं आए थे, लेकिन रविवार को बैठक में पहुंचे हैं. गोपाल मंडल भी बैठक में पहुंचे हैं. जदयू विधायकों का कहना है कि हम लोगों के निगरानी की कोई जरूरत नहीं है. कुछ काम से विधायक इधर-उधर गए हुए हैं, लेकिन सभी कल फ्लोर टेस्ट में पहुंच जाएंगे और कहीं से कोई दिक्कत नहीं होगी.

"हम तो श्रवण कुमार को बोलकर गए थे. बोले थे कि मैं 10 को नहीं रहूंगी लेकिन 11 को आ जाउंगी. विपक्ष को थोड़ी देर खुश होने का मौका मिल गया. जब नीतीश कुमार हैं शालिनी मिश्रा उन्ही के साथ रहेगी."-शालिनी मिश्रा जदयू विधायक

38 विधायक पहुंचेः बैठक शुरू हो चुकी है. 38 विधायक अब तक पहुंच चुके हैं. 7 विधायक अभी भी नहीं पहुंचे हैं. जिसमें बीमा भारती, सुदर्शन , दिलीप राय, संजीव सिंह, मनोज यादव नहीं पहुंचे हैं. बैठक में लेशी सिंह, विधायक गोपाल मंडल, मंत्री सुमित सिंह भी पहुंच चुके हैं. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि किसी को बंद करके नहीं रखा गया है. लगन का समय है तो कुछ विधायक काम के कारण कल नहीं आए थे. सबलोग कल विधानसभा में मौजूद रहेंगे.

गोपाल मंडल ने कहा कि"कल नीतीश कुमार भारी बहुमत से जीतेंगे. विधानसभा में बहुमत साबित करने में हमलोग सफल हो जाएंगे. कोई खेला नहीं होगा. सब झूठ बोल रहा है."

यह भी पढेंः

Last Updated :Feb 11, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details