दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर: वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी बोलीं, पीएम मोदी का कश्मीर दौरा बेहद अहम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 10:57 PM IST

PM Modi Jammu Kashmir Visit, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. इसे लेकर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन और बीजेपी की वरिष्ठ नेता डॉ दरख्शां अंद्राबी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है और इसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं.

Waqf Board Chairperson Darakhshan Andrabi
वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी

वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी से खास बातचीत

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि पार्टी नेता और सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं और पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ये बातें डॉ देरख्शां अंद्राबी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान साझा कीं.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का कश्मीर दौरा काफी अहम है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ कई परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, बल्कि कई अहम घोषणाएं भी होने की उम्मीद है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री कश्मीर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और आम लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं.

बातचीत के दौरान डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जो नया कश्मीर बना है और प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए जो काम किया है, उससे यहां सुख और समृद्धि आई है. यहां के लोगों की जिंदगी पहले से ज्यादा खुशहाल हुई है.

लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हर हाल में चुनाव के लिए तैयार है, भले ही पार्टी ने जम्मू प्रांत की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम सामने ला दिए हैं, लेकिन पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक कुछ दिनों में होगी. इसके बाद कश्मीर प्रांत की तीन सीटों पर उम्मीदवारों का नामांकन किया जाएगा. संसदीय उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, मैं उस पर कायम रहूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details