हरियाणा

haryana

अभय सिंह चौटाला ने कुरुक्षेत्र से दाखिल किया नामांकन, सुखबीर सिंह बादल भी रहे मौजूद - Lok sabha Election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 1, 2024, 3:58 PM IST

Updated : May 1, 2024, 4:19 PM IST

INLD candidate Abhay Singh Chautala filed nomination from Kurukshetra : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. आज कुरुक्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल मौजूद रहे. वहीं करनाल से इनेलो और एनसीपी के संयुक्त प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा भी उनके साथ नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे थे.

INLD candidate Abhay Singh Chautala filed nomination from Kurukshetra of Haryana Lok sabha Election 2024
अभय सिंह चौटाला ने कुरुक्षेत्र से दाखिल किया नामांकन

अभय सिंह चौटाला ने कुरुक्षेत्र से दाखिल किया नामांकन

कुरुक्षेत्र :हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से इनेलो(INLD) उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल मौजूद रहे. साथ ही करनाल से इनेलो और एनसीपी (NCP) के संयुक्त प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा भी उनके साथ नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे थे.

नामांकन रैली में जनसैलाब

अभय सिंह चौटाला ने दाखिल किया नामांकन :अपने नामांकन के बारे में जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र से इनेलो(INLD) उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " कुरुक्षेत्र लोकसभा के किसान, कमेरे और पिछड़े समाज के विश्वास के साथ आज इनेलो के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। मेरे साथ इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष भाई सुखबीर सिंह बादल और मराठा वीरेंद्र वर्मा और मेरी पत्नी कांता चौटाला मौजूद रही.

अभय सिंह चौटाला ने किया जीत का दावा :आपको बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर इनेलो प्रत्याशियों को शिरोमणि अकाली दल ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होना है. 29 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुका है. वहीं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 6 मई रखी गई है. वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कुरुक्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी की जीत का दावा किया है. साथ ही सुखबीर सिंह बादल ने भी इनेलो की जीत का विश्वास जताया है. वहीं अभय सिंह चौटाला की नामांकन रैली में जनसैलाब भी देखने को मिला.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में इनेलो के प्रत्याशी घोषित, कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला, हिसार में देवरानी-जेठानी का अब ससुर से होगा मुकाबला

ये भी पढ़ें :INLD ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

ये भी पढ़ें :करनाल लोकसभा सीट का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर, मराठा वीरेंद्र वर्मा को मिला INLD का समर्थन, NCP से लड़ेंगे चुनाव

Last Updated :May 1, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details