उत्तराखंड

uttarakhand

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से 12 लाख से ज्यादा की फोरन करेंसी बरामद, IT डिपार्टमेंट ने कब्जे में लिया - Foreign Currency Recovered

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 17, 2024, 6:04 PM IST

Foreign Currency Recovered उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के पास से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. नागरिक से विदेशी मुद्रा के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर करेंसी को आयकर विभाग ने कब्जे में लिया है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

डोईवाला (उत्तराखंड): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की रात को पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक से 14 हजार 800 यूएस डॉलर बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए डॉलर के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. वहीं पुलिस ने विदेशी मुद्रा को अपने कब्जे में ले लिया है. संबंधित विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है. कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है.

डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक बांग्लादेशी नागरिक विदेशी मुद्रा लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट आ रहा है. सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस, इनकम टैक्स विभाग और सीआईएसएफ ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा, जिसके पास से 14 हजार 800 यूएस डॉलर बरामद किए गए. बांग्लादेशी नागरिक की पहचान मोहम्मद राफसन पुत्र मोहम्मद सिराजुल इस्लाम निवासी सिंह बागुरा चटकिल, नोआखाली, बांग्लादेश के रूप में हुई है. विदेशी नागरिक के पास से 100-100 के 148 नोट यानी कुल 14800 यूएस डॉलर बरामद हुए हैं.

उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा के संबंध में बांग्लादेशी नागरिक से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि वह एक रोमन गिफ्ट कंपनी में कार्य करता है. वह सऊदी अरब से दिल्ली होते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आया है. जबकि कंपनी की ओर से हैंडीक्राफ्ट आइटम खरीदने के लिए सहारनपुर जा रहा है, जिसके लिए वह 15 हजार यूएस डॉलर लेकर आया था. हालांकि, कुछ सामान खरीदने के लिए उसने 200 डॉलर डॉलर खर्च कर दिए. जानकारी के तहत, 14 हजार 800 यूएस डॉलर की भारत में कीमत 12 लाख 39 हजार 91 रुपए है.

ये भी पढ़ेंःसतपुली शराब प्रकरण पर गणेश गोदियाल को निर्वाचन आयोग की सख्त हिदायत, 'फिर से बिना सबूत न लगाएं आरोप'

ABOUT THE AUTHOR

...view details