हरियाणा

haryana

गैंगस्टर काला जठेड़ी की हुई शादी, लेडी डॉन अनुराधा चौधरी संग लिए 7 फेरे, बाराती बने पुलिसवाले

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 12, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 8:55 PM IST

Gangster Kala Jathedi Wedding: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने द्वारका स्थित मैरिज हॉल में सात फेरे लिए.

gangster kala jathedi wedding
गैंगस्टर काला जठेड़ी की हुई शादी

गैंगस्टर काला जठेड़ी की हुई शादी

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी कर ली है. दोनों ने द्वारका स्थित मैरिज हॉल में सात फेरे लिए. काला जठेड़ी तिहाड़ जेल में बंद है. शादी के लिए उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है. काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से सीधे द्वारका स्थित मैरिज हॉल में पहुंचा. उसके साथ तीन राज्यों की पुलिस और STF की फौज रही.

काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी: काला जठेड़ी की शादी दिल्ली के द्वारका में पुलिस के कड़े पहरे में हुई. यही नहीं शादी के लिए पुलिस ने बाकायदा सख्त नियम बनाए. शादी में शामिल होने वालों की लिस्ट भी पुलिस ने बनाई थी. सभी मेहमानों के लिए पुलिस ने विशेष आई कार्ड जारी किए थे. आई कार्ड दिखाकर ही शादी के कार्यक्रम में एंट्री दी गई.

तीन राज्यों की पुलिस रही मुस्तैद: काला जठेड़ी की शादी में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस मौजूद रही. दिल्ली क्राइम सेल और SWAT के जवानों के साथ-साथ हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स भी मौजूद रहे. लेडी डॉन अनुराधा राजस्थान की रहने वाली है. इसलिए राजस्थान पुलिस ने भी निगरानी रखी. पुलिस ने विवाह स्थल के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाया. ऑटोमेटिक हथियार और कैमरे के साथ पुलिस के जवान मुस्तैद रहे.

कौन है काला जठेड़ी? गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहना वाला है. उसके ऊपर करीब तीन दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास दोस्त है और हरियाणा में उसकी गैंग की कमान वही संभालता है. साल 2021 में काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर से अनुराधा के साथ गिरफ्तार किया था.

कौन है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी? अनुराधा चौधरी उर्फ लेडी डॉन उर्फ मैडम मिंज राजस्थान की रहने वाली है. वो करीब 15 साल से क्राइम की दुनिया में है. शुरुआत में वो राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के साथ जुड़ी थी. आनंदपाल के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद वो संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ जुड़ी. अनुराधा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के सोनीपत के घर में रहती है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल चोर से बना मोस्ट वांटेड, अब लेडी डॉन का बनेगा दूल्हा, क्राइम थ्रिलर है गैंगस्टर काला जठेड़ी की कहानी

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से 'लेडी डॉन' ने शादी को लेकर की बात, 12 मार्च को गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ लेंगी 7 फेरे

Last Updated : Mar 12, 2024, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details