राजस्थान

rajasthan

भारत-पाक सीमा क्षेत्र से मिली 5 किलो हेरोइन, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ कीमत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 6:41 PM IST

Heroin recovered from India Pak border area of ​​Rajasthan, राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के समेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से सोमवार को 5 किलो हेरोइन बरामद हुई. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है.

Heroin recovered from India Pak border
Heroin recovered from India Pak border

अनूपगढ़.जिले से लगे भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से सोमवार को पांच किलो हेरोइन बरामद हुई. हेरोइन एक खेत से बरामद की गई. वहीं, इसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है. भारी मात्रा में हेरोइन मिलने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. मौके पर अनूपगढ़ एसपी राजेंद्र सिंह और एसपी राय सिंह बेनीवाल सहित बीएसएफ के आलाधिकारी मौजूद रहे.

अनूपगढ़ एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के समेजा थाना इलाके के गांव 41 पीएस के एक खेत में 5 किलो हेरोइन मिली है. उन्होंने बताया कि किसान की सूचना पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि खेत में 6 पैकेट के अंदर 5 किलो हेरोइन बरामद हुई है. संभवत: ये हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए फेंकी है. उन्होंने कहा कि हेरोइन मिलने की घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं पाकिस्तानी तस्करों ने और भी पैकेट तो नहीं फेंके हैं. बता दें कि पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करते रहते हैं और भारतीय तस्कर इसकी डिलीवरी लेने के लिए यहां पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें -फुटप्रिंट के आधार पर बीएसएफ ने की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर इलाके से 6 पैकेट हेरोइन बरामद

जिला पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान :अनूपगढ़ एसपी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अनूपगढ़ जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. ऐसे में सीमा क्षेत्र के लोगों को भी नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए भी नाकाबंदी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details