हरियाणा

haryana

BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 6:39 PM IST

Dushyant chautala Meets Manohar lal khattar : हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के टूटने के बाद पहली बार जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे हैं. संत कबीर कुटीर में दोनों की मुलाकात हुई है और आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच बातचीत हुई है.

Dushyant chautala Meets Manohar lal khattar after BJP JJP Alliance Breakup Chandigarh Haryana Politics
मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात

चंडीगढ़ :हरियाणा की सियासत से बड़ी ख़बर आ रही है. हरियाणा में बीजेपी-जेजपी गठबंधन टूट जाने के बाद पहली बार जेजेपी नेत दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे हैं. दोनों की मुलाकात संत कबीर कुटीर में हुई है और बताया जा रहा है कि आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच बातचीत हुई है.

मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला :मंगलवार से हरियाणा की सियासत में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. एक बार फिर से हरियाणा की सियासत में नया ट्विस्ट आया है. दरअसल आज हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से अचानक मिलने के लिए पहुंच गए. दोनों की मुलाकात संत कबीर कुटीर में हुई और करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच हरियाणा के सियासी हालातों पर चर्चा हुई. मंगलवार को ही बीजेपी-जेजेपी का साढ़े 4 साल पुराना गठबंधन टूटा है. ऐसे में एलायंस टूटने के बाद पहली बार जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़ हैं.

Last Updated : Mar 14, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details