उत्तराखंड

uttarakhand

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट मानस खंड यात्रा शुरू, महाराष्ट्र और गुजरात से उत्तराखंड पहुंचे 276 श्रद्धालु - Manas Khand Yatra

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 9:42 AM IST

Manas Khand Yatra of Mandir Mala Mission begins प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट मानस खंड यात्रा परवान चढ़ने लगी है. मानस खंड यात्रा शुरू हो गई है. पहले जत्थे में महाराष्ट्र और गुजरात के 276 श्रद्धालुओं का दल उत्तराखंड पहुंचा है. तीर्थयात्री दल ने नैनीताल जिले में बाबा नीब करौरी और मां नैना देवी के दर्शन किए.

Manas Khand Yatra
मानस खंड यात्रा 2024

मानस खंड यात्रा की शुरुआत

नैनीताल: चारधाम यात्रा की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार की ओर से शुरू की गई मानस खंड यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. महाराष्ट्र और गुजरात के 152 श्रद्धालुओं का दल नैनीताल पहुंचा. उन्होंने कैंची धाम स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर यात्रा का शुभारंभ किया. मानस खंड की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया.

इस बीच पर्यटन विभाग की ओर से यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं ने नैनीताल पहुंचकर नैना देवी मंदिर के भी दर्शन किए. 22 अप्रैल को महाराष्ट्र और गुजरात से निकले श्रद्धालु अगले 10 दिन तक मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत चयनित मंदिरों की यात्रा पर रहेंगे. मिशन के तहत महाराष्ट्र और गुजरात से 276 श्रद्धालुओं का दल यात्रा के लिए निकला है. इसमें से 152 श्रद्धालु नैनीताल और 124 श्रद्धालु चम्पावत से यात्रा शुरू कर रहे हैं.

गुरुवार को श्रद्धालुओं का दल नैनीताल के कैंची धाम पहुंचा. जहां पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने दल का भव्य स्वागत किया. जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ कैंची धाम से किया गया. जिसके बाद दल ने नैनीताल स्थित मां नयना देवी के दर्शन किए. इसके बाद श्रद्धालुओं का दल अल्मोड़ा के चितई गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम, सूर्य मंदिर कटारमल, अद्वैत आश्रम मायावती, बालेश्वर मंदिर, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर, नानकमत्ता गुरुद्वारा, हाट कालिका मंदिर, चौकड़ी समेत अन्य स्थानों की यात्रा के लिए निकल गया है.

महाराष्ट्र से मानस खंड यात्रा के तहत परिवार संग पहुंची सुरेखा लोहिया ने कहा कि उन्होंने चम्पावत से यात्रा शुरू की. उन्होंने मां के मंदिर के दर्शन किए, जिसके बाद नानकमत्ता गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद नैनीताल में मां नयना देवी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने मां के चमत्कारों की काफी चर्चा सुनी थी. आज उनके दर्शन किए हैं.

पुणे के तीर्थ यात्री रविन्द्र बांडे ने कहा कि मानसखंड यात्रा के तहत पुणे से उत्तराखंड के मंदिरों के दर्शन को पहुंचे हैं. यहा के मंदिर बेहद सुन्दर हैं. उत्तराखंड के बारे में जितना सुना था, उससे कहीं ज्यादा सुंदर है. दस दिन की यात्रा पर नैनीताल पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 26, 2024, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details