उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा में छात्र का यमुना किनारे मिला शव, घर की खुशियां मातम में बदलीं - STUDENT DIED on Yamuna banks

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 11:49 AM IST

मथुरा में छात्र का यमुना किनारे शव पड़ा मिला. परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा: जनपद मथुरा की वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चीर घाट के पास यमुना किनारे मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जब शव की तलाशी ली गई, तो शव की पहचान जनपद मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर चैनपुर के रहने वाले 27 वर्षीय सत्यम उर्फ सत्यवीर सिंह पुत्र निहाल सिंह के रूप में हुई. जैसे ही उसके शव की यमुना किनारे मिलने की जानकारी उसके परिजनों को हुई, तो खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

इसे भी पढ़े-हमीरपुर में बेतवा नदी किनारे मिला अज्ञात का शव

स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीसीए कॉलेज के नजदीक कृष्ण विहार कॉलोनी में किराए का मकान लेकर वहां पढ़ाई कर रहा था. वहीं, पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि युवक की किसी के द्वारा हत्या की गई है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए, क्षेत्र अधिकारी सदर कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है.

यह भी पढ़े-लापता शिक्षक की बरामदगी के लिए परिजन लगाते रहे पुलिस के चक्कर, गंगा किनारे मिली लाश

Last Updated : Apr 17, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details