ETV Bharat / state

हमीरपुर में बेतवा नदी किनारे मिला अज्ञात का शव

author img

By

Published : May 26, 2020, 6:47 PM IST

हमीरपुर जिले में मंगलावार को बेतवा नदी के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

hamirpur police
मौके पर पहुंची पुलिस

हमीरपुरः सदर थाना क्षेत्र के केसरिया डेरा मोहल्ला के पास बेतवा नदी के किनारे मंगलवार को अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त का पुलिस प्रयास कर रही है. जिले में एक सप्ताह के भीतर नदी के किनारे शव मिलने का ये तीसरा मामला है.

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक युवक नीले रंग का लोअर, सफेद छीटदार फुल शर्ट पहने हुए था. उसका कोहनी के नीचे से बाएं हाथ का हिस्सा भी गायब था और मुंह जंगली जानवरों से नोचा हुआ लग रहा था. उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है. सीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि युवक की नदी में नहाने के दौरान मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.