हरियाणा

haryana

शादी के बाद आ गई मौत !...पेड़ पर मिली दूल्हे की डेड बॉडी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - UP Groom Death in Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 28, 2024, 10:29 PM IST

Dead body of Hathras UP groom found hanging in a tree in Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में शादी के चौथे दिन दूल्हे की डेड बॉडी पेड़ पर मिली है. मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हाथरस के रहने वाले दूल्हे की शादी यूपी की एटा की रहने वाली दुल्हन से हुई थी. लेकिन अचानक से शादी के चौथे दिन उसकी डेड बॉडी पेड़ पर मिली है. परिजनों ने दूल्हे की हत्या का आरोप लगाया है.

Dead body of Hathras UP groom found hanging in a tree in Faridabad of Haryana Murder or Suicide Case Police Investigating
फरीदाबाद में पेड़ पर लटका मिला दूल्हा

फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद के जंगलों में एक नए नवेले दूल्हे का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है जिससे इलाके में हर कोई हैरान है. फरीदाबाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

यूपी की लड़की से हुई थी शादी :जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के धौज इलाके के नेकपुर के जंगलों में नए नवेले दूल्हे की डेड बॉडी पेड़ पर मिली है. इस संदिग्ध मौत के पीछे दूल्हे का परिवार हत्या का शक जता रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले ही दूल्हे की शादी हुई थी लेकिन आज उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. पूरे मामले में मृतक के भाई नीरज ने बताया कि वे लोग मूल रूप से यूपी के हाथरस जिले के रहने वाले हैं. उनके भाई विकास की उम्र 28 साल की थी. वो एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाया करता था और साथ ही घर पर ही बच्चों को ट्यूशन भी दिया करता था. विकास की शादी 4 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के एटा की रहने वाली लड़की से हुई थी. 24 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से बारात भी निकाली गई थी और 25 अप्रैल को दुल्हन को लेकर लौटी थी.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप :26 अप्रैल को विकास की कंगना खुलने की रस्म की गई थी. फिर शाम को विकास के पास कोई फोन आया और वो बाज़ार जाने को कहकर घर से निकल गया.लेकिन इसके बाद विकास घर नहीं लौटा. उसके फोन पर रिंग करने पर स्विच ऑफ का मैसेज सुनाई पड़ रहा था. परिवार और गांव के लोगों ने विकास की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दी गई. इसके बाद उसकी फोन लोकेशन निकलवाई गई तो लोकेशन दिल्ली की मिली. 27 अप्रैल को फोन सुबह 5 बजे खुला और फिर बंद हो गया. फिर शाम को उन्हें ख़बर मिली कि विकास की डेड बॉडी जंगल में पेड़ से लटकी हुई है. परिजनों के मुताबिक विकास की हत्या की गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :दुखद! डोली की जगह उठी दुल्हन की अर्थी, मंदिर जाते वक्त कार ट्रक से टकराई, तीन गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें :दूल्हा-दुल्हन ने लिया मतदान का 8वां फेरा, मेहमानों से साइन कराया शपथ पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details