उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कॉमन वेल्थ गेम्स ब्रॉन्ज पदक विजेता महिला वेट लिफ्टर से छेड़छाड़, विरोध करने पर थार सवार युवकों ने किया लहूलुहान - International player beaten

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 9:20 PM IST

राजधानी लखनऊ में इंटरनेशनल वेट लिफ्टिंग प्लेयर्स के साथ छेड़छाड़ मारपीट का मामला सामने आया है. जबकि पुलिस का कहना है कि रोडरेज का मामला है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ:राजधानी में कॉमन वेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज पदक विजेता और वेट लिफ्टर के साथ होली के दिन छेड़छाड़ की घटना हुई. इतना ही नहीं महिला खिलाड़ी के विरोध करने पर लड़कों ने उसकी और उसके खिलाड़ी दोस्तों की बुरी तरह पिटाई भी की. सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा के मुताबिक, महिला खिलाड़ी व आरोपियों को गाड़ी के टकराने के चलते झगड़ा हुआ था. महिला खिलाड़ी और दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है.




राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टर के मुताबिक, होली यानि कि 25 मार्च को वह अपने दो खिलाड़ी मित्रों के साथ डालीगंज स्थित अपने परिजनों ने मिलने जा रही थी. इसी दौरान उन्होंने एक दुकान में अपनी कार को किनारे लगाकर चाय पीने लगे थे. इसी दौरान थार सवार कुछ युवक अश्लील टिप्पणी करने लगे. जिस पर उसने और उसके दोस्तों ने विरोध किया तो थार सवार युवक आक्रामक हो गए.


महिला खिलाड़ी के मुताबिक, थार सवार युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर बुरी तरह पिटाई की. इतना ही नहीं उसके दोस्तों को भी पीटा. महिला खिलाड़ी ने बताया कि वह कॉमन वेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज पदक जीत चुकी है. इसके अलावा यूपी में खिलाड़ियों को सबसे बड़ा सम्मान रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से भी नवाजा गया है. सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामला रोड रेज का था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों ही पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Mar 27, 2024, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details