दिल्ली

delhi

शुभेंदू अधिकारी ने जेएनयू में ममता बनर्जी पर जमकर बोला हमला, कहा- बंगाल में वो इब्राहिम लोदी मॉडल लेकर आईं

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 9:30 AM IST

Shubhendu Adhikari in JNU: पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जेएनयू में सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में इब्राहिम लोदी मॉडल लेकर आईं हैं.

bjp leader shubhendu adhikari
bjp leader shubhendu adhikari

शुभेंदू अधिकारी, भाजपा नेता

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार को पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली अशांति के मामले गंभीर आरोप लगाते हुए ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एबीवीपी द्वारा 'टूटती चुप्पी पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा की वास्तविकता का खुलासा' विषय पर चर्चा' में हिस्सा लिया था. उनके साथ पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौजूद रहे.

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जो हमास में किया जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी किया जा रहा है. ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में इब्राहिम लोदी मॉडल लेकर आई हैं. यह लोग बंगाल को भारत से दूर करने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति की बात करते हैं. महिला आरक्षण बिल पास हो चुका है और कुछ दिनों में इसका परिसीमन भी होगा. वहीं बंगाल में देखिए, किस तरह संदेशखाली में लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरे खिलाफ भी 40 मामले दर्ज कराए गए हैं.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में छात्रों की मांग को लेकर ABVP ने डीन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, संदेशखाली में पराधीनता विरोधी संघर्ष चल रहा है. यहां जमीन पर कब्जा करना एक बड़ा मुद्दा है. संदेशखाली में बीजेपी पर हर कोई भरोसा कर रहा है. अब आम लोग भी झंडा उठाकर विरोध की भाषा बोल रहे हैं. लोगों को अपना रास्ता खुद खोजना होगा. बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम संदेशखाली पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात कर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में तथ्य जुटाए थे. इस साल की शुरुआत में संदेशखाली में टीएमसी नेता शाजहान शेख के आवास पर ईडी द्वारा छापा मारे जाने के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा, जिसमें अब भी नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें-प.बंगाल : संदेशखाली में क्यों मचा है बवाल, समझें पूरा मामला

Last Updated : Feb 25, 2024, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details