ETV Bharat / state

जेएनयू में छात्रों की मांग को लेकर ABVP ने डीन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 10:54 PM IST

ABVP Protest: जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में आज छात्रों की मांग को लेकर एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू डीन के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया.

डीन के खिलाफ ABVP का जोरदार प्रदर्शन
डीन के खिलाफ ABVP का जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में डीन ऑफ स्टूडेंट्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का प्रमुख उद्देश्य जेएनयू के छात्रों को उनका हक दिलाना और बराक हॉस्टल को छात्र समुदाय को सौंपना था. इस प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया.

एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ डीन के समक्ष कुछ प्रमुख मांगें रखी, जिसमें सभी नव प्रवेशित यूजी, पीजी और पीएचडी के छात्रों को तत्काल छात्रावास आवंटन, हॉस्टलों का समय पर और गुणात्मक रूप से नवीनीकरण, छात्रों को पर्याप्त फर्नीचर जैसे बिस्तर, टेबल, कुर्सी आदि उपलब्ध कराना एवं बराक हॉस्टल को तत्काल छात्र समुदाय को सौंपना शामिल है.

प्रदर्शन का प्रमुख उद्देश्य जेएनयू के छात्रों को उनका हक दिलाना और बराक हॉस्टल को छात्र समुदाय को सौंपना था
प्रदर्शन का प्रमुख उद्देश्य जेएनयू के छात्रों को उनका हक दिलाना और बराक हॉस्टल को छात्र समुदाय को सौंपना था

एबीवीपी-जेएनयू अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा छात्रों को हॉस्टल सुविधा न मिलना गंभीर चिंता का विषय है. एबीवीपी लगातार छात्रों के हक की लड़ाई लड़ रहा है. इस भ्रष्ट जेएनयू प्रशासन की वजह से जेएनयू के ज्यादातर हॉस्टल का नवीनीकरण अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि छात्रों को तत्काल हॉस्टल आवंटन किया जाए. वहीं, जेएनयू के इकाई मंत्री विकास विकास पटेल ने कहा एबीवीपी छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. अभाविप तब तक लड़ते रहेंगे जब तक छात्रों को उनका हक नहीं मिल जाता.

जेएनयू में छात्रों की मांग को लेकर ABVP ने डीन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
जेएनयू में छात्रों की मांग को लेकर ABVP ने डीन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि 2015 में हॉस्टल की समस्या को लेकर अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता सौरभ शर्मा और ललित पांडेय ने 15 दिनों की भूख हड़ताल की थी. जिसमें ललित पांडेय का लीवर डैमेज हो गया था और उन्हें ठीक होने में दो साल लग गया था. जबकि सौरभ शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एबीवीपी की हड़ताल के बाद भारत सरकार को जेएनयू में नए हॉस्टल के निर्माण के लिए फंड जारी करने के लिए बाध्य होना पड़ा था. इसके बाद, भारत सरकार के मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बराक हॉस्टल को बनाने के लिए संबंधित फंड जारी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.