बिहार

bihar

Bihar Lok Sabha Election Dates: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 4:35 PM IST

Bihar Lok Sabha Election Date : लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में कुल 40 सीटों पर वोट मतदान होने वाले हैं. ऐसे में बिहार के किस जिले में कब और कितने चरणों में मतदान होंगे, आइये जानते हैं.

Bihar Lok Sabha Election Dates Etv Bharat
Bihar Lok Sabha Election Dates Etv Bharat

पटना:लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है. इस बार लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. बिहार में सभी सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. पिछली बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे.

बिहार में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव :बिहार में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. परिणाम 4 जून को आएंगे.

ईटीवी भारत GFX.

चुनाव तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. ऐसे में बिहार में नीतीश सरकार अब ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकती हैं, जिससे मतदाताओं के फैसले प्रभावित हो.

बिहार में कुल कितने वोटर्स हैं? :बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या करीब सात करोड़ 64 लाख है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 29 लाख, जबकि महिला मतदाता 3 करोड़ 64 लाख के करीब है. वहीं लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर यानी पहली बार 9.26 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, 100 साल से अधिक उम्र के 21,680 मतदाता हैं.

बिहार में 2019 में कब-कब हुआ था मतदान : 2019 लोकसभआ चुनाव की बात करें तो बिहार में कुल 7 चरणों में मतदान हुए ते. पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवें चरण में 19 मई को वोट डाले गए थे. नतीजों की बात करें तो बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 39 पर एनडीए की जीत हुई थी, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. एनडीए को 53 फीसदी वोट मिला था.

Last Updated :Mar 16, 2024, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details