छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में नक्सली मचाना चाहते थे कोहराम, जानिए कहां बनाए थे साजिश के गड्ढे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 6:31 PM IST

Big conspiracy of Naxalites exposed in Kanker बस्तर में नक्सलियों की खूनी साजिश का एक बार फिर जवानों ने पर्दाफाश किया है. घने जंगलों के बीच जवानों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों ने बना रखा था स्पाइक होल. preparations to target soldiers

Big conspiracy of Naxalites in Kanker
कांकेर में नक्सलियों की साजिश नाकाम

कांकेर में नक्सलियों की साजिश नाकाम

कांकेर: सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में स्पाइक होल बना रखे थे. सर्चिंग टीम ने समय रहते नक्सलियों की साजिश का पर्दाफाश करते हुए स्पाइक होल खोज निकाले. नक्सलियों की मंशा थी कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत जब जवान यहां पहुंचे तो उनको एंबुश में फंसा लिया जाए. जवानों को एंबुश में फंसाने के लिए माओवादियों ने 20 स्पाइक होल बनाए थे. समय रहते अगर नक्सली साजिश का खुलासा नहीं होता तो जवानों को इसका नुकसान उठाना पड़ा सकता था. बस्तर में नक्सली अक्सर जवानों को टारगेट करने और एंबुश में फंसाने के लिए ऐसे स्पाइक होल बना देते हैं.

क्या होता है स्पाइक होल?:जंगल के बीच से आने जाने वाले रास्तों में नक्सली गड्ढे खोदकर उसमें धारदार कीलें लगा देते हैं. गड्ढे में कील लगाने के बाद उसे सूखे पत्तों से भर देते हैं. सर्चिंग पर निकले जवान जब उन रास्तों से गुजरते हैं तो ये गड्ढे उनको नजर नहीं आते. कई बार जवानों के पैर इन स्पाइक होल में पड़कर फंस जाते हैं. पैर फंसते ही गड्ढे में छिपाकर लगाई की नुकीली कीलें जवान के पैर को जख्मी कर देती हैं. कई बार तो इन गड्ढों में नक्सली प्रेशर बम भी लगा देते हैं. जवान जैसे ही ऐसे एंबुश में फंसते हैं उसी वक्त जंगल में छिपे माओवादी जवानों को निशाना बनाकर चारों ओर से हमला कर देते हैं.

30 जनवरी को टेकलगुडेम में हुई थी मुठभेड़:सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर 30 जनवरी के दिन मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ के बाद जब इलाके में नक्सलियों ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में एक सुरंग का पता चला जो नक्सलियों ने छिपने के मकसद से बनाया था. 10 फीट गहरी और तीन फीट चौड़ी सुरंग जो मिली वो 80 मीटर के करीब लंबी थी. इसमें एक साथ 100 से ज्यादा नक्सली छिप सकते थे.

बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, दो दिनों में 4 आईईडी बरामद
Naxalites Conspiracy In Dantewada : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम, नाहाडी मार्ग में आईईडी प्लांट करने की थी तैयारी
Dreaded Naxalite Arrested In Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साजिश फेल, बांस बम और विस्फोटक के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, 80 तीर बम बरामद





Last Updated : Feb 4, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details