हरियाणा

haryana

हद हो गई 'शैतानी' की...गरीब के ऑटो को बदमाशों ने जला डाला, CCTV तस्वीरें आई सामने - Fatehabad Auto set on fire CCTV

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 29, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 3:56 PM IST

Auto parked outside the house was set on fire in Tohana of Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में घर के बाहर पार्किंग में खड़ी की गई ऑटो को बदमाशों ने आग लगाकर जला डाला. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद से गरीब ऑटो वाला परेशान है और उसने पुलिस से आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है.

Auto parked outside the house was set on fire in Tohana of Fatehabad CCTV footage surfaced
हद हो गई 'शैतानी' की...गरीब के ऑटो को बदमाशों ने जला डाला

ऑटो को जलाने की सीसीटीवी तस्वीरें आई सामने

फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद में घर के बाहर खड़े ऑटो को दो बदमाश युवकों ने अचानक से आग लगा दी जिसके बाद ऑटो जलकर खाक हो गया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने करतूत को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ऑटो में लगाई आग :फरीदाबाद के टोहना के सिंबल वाला गांव में घर के बाहर खड़ी ऑटो को आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. पड़ोस के लोगों ने जब ऑटो में आग देखी तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ऑटो मालिक को दी. इसके बाद पुलिस को भी ख़बर दी गई. इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. जब तक ऑटो में लगी आग पर काबू पाया जाता, तब तक ऑटो जलकर खाक हो चुका था. इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी से पूरे मामले का खुलासा हो गया.

गरीब के ऑटो को बदमाशों ने जला डाला

घटना का सीसीटीवी आया सामने :सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो युवकों ने ऑटो में आग लगाई और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी युवकों की तलाश जारी है. ऑटो मलिक ने पूरे मामले में पुलिस से आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. ऑटो के मलिक पृथ्वीराम का कहना है कि वो कई सालों से गली में ही अपनी ऑटो को खड़ा करता रहा है, लेकिन कभी भी कोई दिक्कत नहीं हुई. पहली बार इस तरह की घटना हुई है और उनके रोजी-रोटी के जरिए को युवकों ने जला डाला है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :पिस्तौल की नोंक पर डॉक्टर के परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटा, CCTV में वारदात कैद

ये भी पढ़ें :अखाड़े में बदमाशों का 'दंगल', पहलवानों पर किया अटैक, लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में वारदात कैद

ये भी पढ़ें :बेख़ौफ़ बदमाशों ने ठेकेदार पर सरेआम किया हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

Last Updated :Apr 29, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details