दिल्ली

delhi

विधानसभा चुनाव 2024: अरुणाचल में 69.44% और सिक्किम में 70.39% मतदान - Assembly Elections 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 10:46 PM IST

Arunachal Sikkim Assembly Polls Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा की कुल 92 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती दो जून को होगी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

गंगटोक/ईटानगर: लोकसभा चुनाव के साथ सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी शुक्रवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 69.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि सिक्किम में 70.39 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई. सिक्किम में विधानसभा की कुल 32 सीटों पर और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 पर चुनाव संपन्न हुआ. पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती दो जून को होगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग दक्षिण सीट पर 91.63 प्रतिशत मतदान हुआ. पक्के-कसांग सीट पर 82.60 प्रतिशत, तवांग में 75 प्रतिशत, अलोंग ईस्ट में 63.90 प्रतिशत और अलोंग वेस्ट सीट पर 65.28 प्रतिशत वोट पड़े. अरुणाचल प्रदेश की पांगिन सीट पर सिर्फ 27.66 फीसदी वोट पड़े और बामेंग में 45.10 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किा गया.

अरुणाचल प्रदेश चुनाव

भाजपा को 60 में से 60 सीटें मिलेंगी...
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट करने के बाद पेमा खांडू ने कहा कि भाजपा राज्य में इतिहास रचने जा रही है. हम दोनों लोकसभा सीटें भी जीतेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 41 सीटें मिली थीं. हमें उम्मीद है कि इस बार भाजपा को 60 में से 60 सीटें मिलेंगी.

सिक्किम के मुख्यमंत्री को सभी 32 सीटें जीतने का भरोसा
इधर, सिक्किम में बारफुंग सीट पर 82.39 प्रतिशत वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नामथांग-रेटेपनुई सीट पर 73 प्रतिशत और गंगटोक में 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और पूर्व सीएम व एसडीएफ के नेता पवन चामलिंग ने नामची में अपना वोट डाला. राज्य के दोनों प्रमुख नेता चुनाव मैदान में उतरे कुल 146 उम्मीदवारों में हैं. सिक्किम के मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के दम पर सभी 32 सीटें जीतने का विश्वास जताया.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 60% से अधिक मतदान, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details