ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 64% से अधिक मतदान, अंतिम प्रतिशत आज अपेक्षित, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 6:39 AM IST

First Phase Voter Turnout
लोकसभा चुनाव पहले चरण का मतदान प्रतिशत

First Phase Voter Turnout: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर 64 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. त्रिपुरा में सबसे अधिक 80.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. हिंसाग्रस्त मणिपुर में 69.13 प्रतिशत मतदान हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

नई दिल्ली: 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 102 संसदीय क्षेत्रों के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक आज लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में रात 9:00 बजे तक अनुमानित मतदान प्रतिशत 63.89 प्रतिशत दर्ज किया गया.

First Phase Voter Turnout
लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत- ANI

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक निर्धारित था. साथ ही, मतदान का समय समाप्त होने तक मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी गई. विज्ञप्ति में कहा गया कि अंतिम आंकड़े शनिवार को फॉर्म 17ए की जांच के बाद पता चलेंगे.

मतदान संपन्न होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहला चरण, शानदार प्रतिक्रिया! आज मतदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है. यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए के लिए मतदान कर रहे हैं.

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने यह भी कहा कि पहले चरण का मतदान '21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा.' हालांकि, पश्चिम बंगाल और मणिपुर के कुछ इलाकों में हिंसा और गोलीबारी की छिटपुट घटनाएं देखी गईं. चुनाव आयोग ने कहा कि 2024 के आम चुनाव के पहले चरण के मतदान में गर्मी के बावजूद भारी मतदान दर्ज किया गया.

अनुमानित मतदाता मतदान आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा में सबसे अधिक लगभग 80.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत मतदान हुआ. सिक्किम में लगभग 69.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 102 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया.

पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ. ये हैं - अरुणाचल प्रदेश-2, असम-5, बिहार-4, छत्तीसगढ़-1, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-5, मणिपुर-2, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, राजस्थान-12, सिक्किम-1, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-3, अंडमान और निकोबार-1, जम्मू और कश्मीर-1, लक्षद्वीप-1 और पुडुचेरी-1.

  1. अंडमान और निकोबार 56.87 प्रतिशत
  2. अरुणाचल प्रदेश 67.15 प्रतिशत
  3. असम 72.10 प्रतिशत
  4. बिहार 48.50 प्रतिशत
  5. छत्तीसगढ़ 63.41 प्रतिशत
  6. जम्मू और कश्मीर 65.08 प्रतिशत
  7. लक्षद्वीप 59.02 प्रतिशत
  8. मध्य प्रदेश 64.21 प्रतिशत
  9. महाराष्ट्र 55.35 प्रतिशत
  10. मणिपुर 69.13 प्रतिशत
  11. मेघालय 74.38 प्रतिशत
  12. मिजोरम 54.23 प्रतिशत
  13. नागालैंड 56.91 प्रतिशत
  14. पुडुचेरी 73.50 प्रतिशत
  15. राजस्थान 56.58 प्रतिशत
  16. सिक्किम 69.47 प्रतिशत
  17. तमिलनाडु 65.19 प्रतिशत
  18. त्रिपुरा 80.17 प्रतिशत
  19. उत्तर प्रदेश 58.49 प्रतिशत
  20. उत्तराखंड 54.06 प्रतिशत
  21. पश्चिम बंगाल 77.57 प्रतिशत

इस बीच, शुक्रवार को मतदान के दौरान इंफाल के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की घटना और झड़प की भी सूचना मिली. शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान मणिपुर के इंफाल के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी और झड़प की सूचना के बाद एक नागरिक घायल हो गया.

मोइरंगकंपू के ब्लॉक लेवल अधिकारी साजेब सुरबाला देवी ने कहा कि अचानक दो लोग यहां आए और कांग्रेस और बीजेपी के पोलिंग एजेंटों के बारे में पूछा. वे कांग्रेस एजेंट का हाथ पकड़कर बाहर ले गए. फिर दोनों लोगों ने गोलियां चला दीं. इस वारदात में एक व्यक्ति घायल हो गया. पहले चरण में सभी चरणों की तुलना में संसदीय क्षेत्रों की संख्या सबसे अधिक है.

लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत

18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा और बाकी चरण क्रमशः 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. 2019 का पिछला आम चुनाव भी सात चरणों में हुआ था.

पहले चरण में नरेंद्र मोदी कैबिनेट के आठ मंत्रियों, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल समेत 1,625 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. अब चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत

तमिलनाडु में गर्मी से तीन मतदाताओं की मौत
तमिलनाडु में शुक्रवार को सभी 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान भीषण गर्मी के कारण तीन वरिष्ठ नागरिकों की मौत हो गई. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को गर्मी से तीन लोगों की मौत घटनाओं की रिपोर्ट तलब की. सीईओ ने कहा कि राज्य में सभी सीटों पर कुल 72.09 फीसदी मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि लगभग 6.23 करोड़ मतदाताओं ने 76 महिला उम्मीदवारों सहित 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया.

छत्तीसगढ़ में यूबीजीएल का गोला फटने से जवान की मृत्यु
शुक्रवार को मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में कुछ अप्रिय घटनाएं भी सामने आईं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर में वोटिंग के दौरान अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का गोला फटने से एक जवान शहीद हो गया. मतदान केंद्र पर सुरक्षा करते वक्त जवान देवेंद्र कुमार यूबीजीएल शेल फटने से घायल हो गए थे. बीजापुर से दिल्ली ले जाते वक्त रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की एक और घटना में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट घायल हुआ है.

मिजोरम में सुरक्षाकर्मी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मिजोरम में शुक्रवार को मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात 28 वर्षीय सुरक्षाकर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) में शामिल जवान लालरिनपुइया शुक्रवार सुबह चम्फाई जिले के वांगछिया मतदान केंद्र पर मृत पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 4.45 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. चम्फाई जिला अस्पताल में शव परीक्षण के बाद उनके शव को ख्वाजवल जिले में उनके पैतृक गांव भेज दिया गया.

मणिपुर में फायरिंग की घटना में तीन घायल
वहीं, मणिपुर में एक पोलिंग बूथ पर फायरिंग की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा कुछेक पोलिंग बूथ पर भी हिंसा की घटना हुई है. इसी तरह पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प की घटना सामने आई.

नगालैंड के छह जिलों में चुनाव का बहिष्कार
नगालैंड में ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) ने अलग राज्य की अपनी मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था. इस कारण पूर्वी नगालैंड के छह जिलों में लगभग जीरो प्रतिशत मतदान हुआ है. पूर्वी नगालैंड के सात जनजातीय संगठनों के समहू ईएनपीओ ने फरवरी 2023 में हुए नगालैंड विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का भी आह्वान किया था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन के बाद वापस ले लिया था.

पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, संजीव बालियान, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, सर्बानंद सोनोवाल, निशित प्रमाणिक, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव, जितिन प्रसाद, एल मुरुगन, के. अन्नामलाई, अनिल बलूनी, माला राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र झाझरिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, नकुल नाथ, हनुमान बेनीवाल, कन्हैया लाल मीणा, विष्णु पद रे, जीतन राम मांझी, जेनिथ संगमा, अगाथा संगमा, तपन कुमार गोगोई, गौरव गोगोई, दयानिधि मारन, जी सेलवम, सीएन अन्नादुराई, एन अन्नादुरई, ए राजा, एम के स्टालिन, कार्ति चिदंबरम, राधिका सरतकुमार, ओ पन्नीरसेल्वम, कनिमोझी करुणानिधि और तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: पूर्वोत्तर के इस राज्य के छह जिलों में लगभग 0% मतदान, जानें वजह

Last Updated :Apr 20, 2024, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.