Watch Video: पहली बार रामलीला में महिलाओं निभा रही सभी किरदार, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
थराली पिंडर घाटी के थराली में पहली बार महिलाओं की रामलीला शुरू हो गई हैं. इस रामलीला को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह बना हुआ हैं. रामलीला मंचन में केवल हनुमान के पात्र को छोड़ कर अन्य पात्रों की भूमिका महिलाएं निभा रही हैं. नव दुर्गा महिला जागृति एवं रामलीला समिति के बैनर तले रामलीला का उद्घाटन किया गया.रामलीला के पहले दिन महिलाओं की दमदार प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह की खूब तालियां बटोरी. लोगों ने रामलीला में सभी पात्र निभा रही महिला कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं. बताते चलें कि रामलीला में राम के पात्र को संजना देवराड़ी, विश्व मित्र के पात्र को कविता चन्दोला, लक्ष्मण की चंदोला, सीता की पूनम पांडे,रावण की उमा उनियाल मेघनाथ की अनीता गुसाईं के अलावा अन्य महिला पात्र भूमिका निभा रही हैं. जबकि की हनुमान के पात्र की भूमिका हर्ष रावत निभा रहे हैं