श्रीनगर के चौरास में एक साथ दिखे दो गुलदार, शहर में डर का माहौल

By

Published : Jun 13, 2023, 1:03 PM IST

thumbnail

श्रीनगर: शहर और उसके आसपास के इलाकों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. कीर्तिनगर के चौरास इलाके में एक साथ दो गुलदार दिखने से हड़कंप मच गया. दोनों गुलदार डंगवाल गदेरे के आस पास थे. उसी रास्ते से जा रहे लोगों ने गुलदारों का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया. गुलदारों की इस चहल कदमी से गढ़वाल विवि के छात्र छात्राओं सहित आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग खौफजदा हैं. बता दें कि इससे पूर्व पौड़ी शहर के वार्ड 11 के गड़ोली में अब भी पिंजरे नहीं लगे हैं. इस क्षेत्र में अब भी गुलदार दिखाई दे रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं. लोगों का आरोप है कि वन विभाग की टीम यहां न तो गश्त कर रही है और ना ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं. हालांकि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में डीएम ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये हैं. पौड़ी शहर के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 11 में बीते मंगलवार को घर के आंगन में अपने 8 साल के भाई के साथ खेल रही 10 साल की आरुषि पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.