Watch: कभी देखा है ऐसा खौफनाक भूस्खलन! चंद मिनटों में दरक गई पहाड़ी, सड़क का नामोनिशान मिटा - चंद मिनटों में दरक गई पहाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video

उत्तराखंड में बारिश के चलते लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. भूस्खलन का ताजा वीडियो विकासनगर के कालसी से सामने आया है. यहां बोसान गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पहाड़ी दरक गई. जिससे सड़क का नामोनिशान ही मिट गया. यहां पेड़ पौधों समेत पहाड़ी का एक हिस्सा खाई में समा गया. गनीमत रही कि जिस वक्त पहाड़ी दरकी, उस वक्त रास्ते से कोई नहीं गुजर रहा था. पहाड़ी दरकने से मुख्य मार्ग और सुरक्षा दीवार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे आवाजाही ठप हो गई है. ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर रोजमर्रा की चीजों के लिए बाजार आवाजाही करने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की टीम मौके पर पहुंची. स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही गांव के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर दी है.