AAP किसकी 'बी' टीम?, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ा स्टेटमेंट 'WAR'
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है. देश में कुल 6 पार्टियों को नेशनल पार्टी का दर्जा मिला हुआ है. इसमें बीजेपी, कांग्रेस, सीपीआईएम, बीएसपी, एनपीपी थी.अब इसमें आम आदमी पार्टी (आप) भी शामिल हो गई है. आम आदमी पार्टी को दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद उत्तराखंड में आप कार्यकर्ताओं की खुशी सातवें आसामान पर है, आम आदमी पार्टी के नेता अब आने वाले चुनावों में संगठन को सशक्त कर पार्टी को नये मुकाम पर ले जाने की बात कह रहे हैं. वहीं, इसके उलट बीजेपी और कांग्रेस इस पर तंज कस रहे हैं. दोनों ही दलों के नेता आम आदमी पार्टी को एक दूसरे की बी टीम बता रहे हैं.