हल्द्वानी दौरे पर पहाड़ी रंग में रंगे दिखे पीएम मोदी, सदरी-टोपी ने जमायी महफिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी दौरे पर थे. यहां पीएम मोदी ने देवभूमि को 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं की सौगात दी. जिसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने हल्द्वानी दौरे पर पीएम मोदी कुमाऊंनी और पहाड़ी लुक में दिखाई दिये. आज पीएम मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना था. इसके ऊपर उन्होंने पहाड़ी सदरी पहनी थी. जिसे वास्केट कहा जाता है. इसके साथ पीएम मोदी ने गले में गमछा भी डाला था. पीएम मोदी ने पुराने जमाने से पहाड़ों में पहनी जा रही पहाड़ी टोपी भी पहनी थी. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अपने पहनावे से पीएम मोदी ने कुमाऊं के साथ ही गढ़वाल से जुड़ने की कोशिश की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत भी कुमाऊंनी में की.केदारनाथ यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा कुछ अलग था. यहां वे स्लेटी रंग के कोट, भूरे रंग के वास्केट, सफेद कुर्ता-पायजामा, काले-सफेद व हल्के स्लेटी रंग का शॉल ओढ़े हुए थे. प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर जब उतरे तब उन्होंने पहाड़ी टोपी पहनी हुई थी, लेकिन बाद में वह गुलाबी रंग की ऊनी पी-कैप पहने नजर आए थे. कुल मिलाकर पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां के लोगों से जुड़ने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वे वहां की बोली, भाषा और पहनावे को अपनाते हैं. ये ही पीएम मोदी की खासियत है. अपने हल्द्वानी के दौरे के दौरान भी पीएम मोदी पहाड़ी रंग में रंगे नजर आये.