ETV Bharat / state

सिलक्यारा टनल कामगारों की टूट रही उम्मीद, निराशा में हो रही घर वापसी, सैलरी पर भी असमंजस

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 7:28 PM IST

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे को 14 दिन पूरे हो गये हैं. अभी भी टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू नहीं हो पाया है. वहीं, बात अगर टनल के बाहर के मजदूरों की करें तो अब उनका सब्र भी जवाब दे गया है. पिछले 14 दिनों से काम न होने के कारण अब वे भी यहां से निराश होकर लौटने लगे हैं. कई मजदूरों को सिलक्यारा में काम शुरू होने तक की भी उम्मीद नहीं है.

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation
सिलक्यारा टनल कामगारों की टूट रही उम्मीद

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग हादसे के बाद मजदूरों में निराश है. सुरंग निर्माण का काम दोबारा शुरू होने को लेकर भी मजदूर असमंजस में हैं. जिसके चलते 10 से 12 हजार प्रतिमाह मानेदय पर काम करने वाले मजदूर अब बिना मानदेय के ही अपने घरों के लिए रवाना होने लगे हैं.

  • #WATCH | Rajasthan: Electronic Voting Machines (EVM) being sealed & secured at a polling booth in Savali village, Bikaner.

    The counting of votes will take place on December 3. pic.twitter.com/2Neb7M83OW

    — ANI (@ANI) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरंग निर्माण में हेल्पर का काम करने वाले बिंदुखत्ता नैनीताल के रविंद्र सिंह कोहली का कहना है कि हादसे के बाद सुरंग का निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने की उम्मीद कम है. रविंद्र ने बताया उन्हें 15 से 20 हजार रूपए का भुगतान नहीं हुआ है. अब हादसे के बाद ठेकेदार कंपनी उन्हें घर जाने के लिए भी पूरा किराया नहीं दे रहीं हैं. उन्हें केवल हजार रुपए दिए गए हैं, जबकि घर जाने के लिए भी डेढ़ से दो हजार रुपए किराया लगता है.

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा

पढे़ं- उत्तरकाशी टनल के मलबे से हार गई अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन, डैमेज होकर हुई कबाड़, अर्नोल्ड डिक्स बोले अब नहीं दिखेगी

वहीं, बिहार के सारण जिले के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया वह यहां एक नवंबर को ही पहुंचा था. 5 हजार रुपए मानदेय में से केवल 2 हजार रुपए दिए जाने का ही आश्वासन मिला है. जितेंद्र ने कहा वह यहां दोबारा नहीं आएगा. जितेंद्र ने बताया उनके साथ के करीब 11 लोग सुरंग हादसे के बाद बिना पूरा मानदेय लिए बिना ही घरों को लौट चुके हैं.

पढे़ं- उत्तरकाशी टनल हादसे के 14वें दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बाधा बन रहे मलबे के सरिया और लोहे के पाइप

इधर, ठेकेदार कंपनी के हेड इंचार्ज राकेश अवस्थी का कहना है हादसे के बाद ठेकेदार कंपनी का करीब 15 से 20 लाख रुपए का भुगतान लंबित है. जैसे ही भुगतान होगा, सभी मजदूराें को उनका पूरा मानदेय दे दिया जाएगा. अभी केवल उन्हें किराये के पैसे ही दिये जा रहे हैं.

पढे़ं- उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा, टनल में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, 47 मीटर पर रुका ड्रिलिंग का काम

बता दें उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में 12 नवंबर की सुबह एक हिस्से में लैंडस्लाइड हो गया था. जिसके बाद सात राज्यों के 41 मजदूर टनल के अंदर फंस गये. टनल के अंदन फंसे इन मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 14 दिनों से कोशिश की जा रही है. मजदूर उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में 60 मीटर पर मलबा फैला है. जिसमें ड्रिलिंग कर मजदूरों को निकालने की योजना है. इसमें से 47 मीटर की ड्रिलिंग पूरी की जा चुकी है. आखिरी चरण में मलबे में सरिया, बोल्डर आने से रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित हुआ है. अब मलबे में ड्रिलिंग के लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मशीन मंगाई गई है. इस मशीन के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रफ्तार मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.