ETV Bharat / state

तुनालका गांव की ध्याणियों ने भदेश्वर महाराज को भेंट किए चांदी के त्रिशूल और डमरू, खुद जमा किए साढ़े 4 लाख रुपए

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 2:38 PM IST

Women presented silver trident and damru to Bhadeshwar Maharaj in Uttarkashi भगवद भक्ति का कोई ओर छोर नहीं है. ऐसा ही कुछ उत्तरकाशी के तुनालका गांव में देखने को मिला. यहां की माताओं और बहन बेटियों ने अपने ईष्ट देव भदेश्वर महाराज को चांदी का त्रिशूल और डमरू चढ़ाए हैं. चांदी के त्रिशूल और डमरू के लिए इन लोगों ने साढ़े चार लाख रुपए जमा किए. भदेश्वर महाराज को भगवान शिव का रूप माना जाता है. इस समारोह के दौरान रात्रि जागरण के साथ भव्य मेला आयोजित किया गया.

Bhadeshwar Maharaj in Uttarkashi
उत्तरकाशी भदेश्वर महाराज मंदिर

उत्तरकाशी: तुनालका गांव की बेटियों ने अपने आराध्य देव भदेश्वर महाराज को चांदी का त्रिशूल और डमरू भेंट किया. गांव की ध्याणियों और अविवाहित लड़कियों ने करीब साढ़े चार लाख रुपए सामूहिक चंदा एकत्र किया. इन पैसों से चांदी का त्रिशूल और डमरू बना कर अपने इष्ट देव को भेंट किया. इस पुण्य कार्य में गांव की दो सौ से अधिक ध्याणियों ने सहयोग किया.

Bhadeshwar Maharaj in Uttarkashi
भदेश्वर महाराज को चांदी का त्रिशूल और डमरू भेंट

शिव का रूप हैं भदेश्वर महाराज: भदेश्वर महाराज को शिव का रूप माना गया है. नौगांव, मुंगरा, मुराड़ी, तुनालका, धारी, देवलसरी, मुलाना गांव में भगवान शिव को भदेश्वर देवता के रूप में पूजा जाता है. तुनालका गांव की बेटियों ने गांव में दो दिन तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये. दो दिन तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में गांव से बाहर विवाहित बेटियों और अविवाहित लड़कियों ने पूरा सहयोग किया. इस दौरान गांव से गंगनानी कुंड तक देव यात्रा निकाली.

Bhadeshwar Maharaj in Uttarkashi
भदेश्वर महाराज मेले में उमड़ी भीड़

भदेश्वर महादेव को चढ़ाए चांदी के त्रिशूल और डमरू: देव डोली के साथ त्रिशूल और डमरू को स्नान करवाया. उसके बाद रात्रि जागरण के साथ भव्य मेले का आयोजन किया. महिलाओं ने अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के भोग चढ़ा कर देव डोली के साथ नृत्य किया. इस दौरान देव पश्वा अमित नौटियाल ने ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया. जिसके बाद उन्होंने अपने आराध्य देव भदेश्वर महाराज को चांदी का त्रिशूल व डमरू भेंट किये.

गांव की महिलाओं ने इकट्ठा किए साढ़े चार लाख रुपए: ग्राम प्रधान विकास मैठाणी ने बताया कि देवता की डोली को चांदी का त्रिशूल और डमरू देने की पहल को गांव की ध्याणियों ने मिल कर निभाया है. दो सौ से अधिक महिलाओं का इसमें सहयोग रहा. दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गांव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान रखे गये. उन्होंने कहा कि बेटियों की ये पहल अन्य गांवों के लिए भी एक मिसाल बनेगी. इन बेटियों की हर जगह पर तारीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने आराध्य देवता के प्रति बड़ी अस्था है. हर साल श्रावण माह में भदेश्वर महाराज का मेला होता है. तब बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्र होते हैं, जहां देवता से आशीर्वाद लेते हैं.
ये भी पढ़ें: रवांई घाटी में हर्षोल्लास के साथ मना पौराणिक देवलांग मेला, विशाल मशाल रही आकर्षण का केंद्र

Last Updated : Dec 19, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.