ETV Bharat / state

गंगोत्री दर्शन करने जा रही हैदराबाद की श्रद्धालु के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चली गई जान

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 8:17 PM IST

यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लौट गंगोत्री जा रही हैदराबाद की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. महिला श्रद्धालु की मौत पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हुई है. महिला की पहचान टी सरोजा के नाम से हुई है, जो हैदराबाद की रहने वाली है.

Etv Bharat
पत्थर की चपेट में आने से हैदराबाद की महिला श्रद्धालु की मौत

बड़कोट: यमुनोत्री धाम से दर्शन कर गंगोत्री दर्शन को जाते समय खरादी में एक महिला पत्थर की चपेट में आ गई. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आनन फानन में परिजन महिला को बड़कोट सीएचसी लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार महिला श्रद्धालु टी सरोजा (46) पत्नी वैंकट रमन, निवासी अल्कापुरी कोथापेट हैदराबाद, शुक्रवार शाम दर्शन कर खरादी कस्बे में एक होटल में रुकी. शनिवार सुबह गंगोत्री धाम रवाना होते समय पहाड़ी की ओर खड़े वाहन के पास जाते हुए महिला महिला श्रद्धालु अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई. पत्थर गिरने से महिला के सिर पर चोट आई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, महिला के परिजन घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लेकर आये. जहां महिला को भर्ती करवाया गया. बड़कोट सीएचसी में महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से प्रदेश को मिले 76 डॉक्टर, PHC और CHC में मिलेगी तैनाती

बता दें प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. यात्रा में बड़ी संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक चारधाम यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. साथ ही चारधाम यात्रा में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है. शासन-प्रशासन लगातार सभी श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान एहतियात बरतने की अपील कर रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.