ETV Bharat / state

पुरोला: वॉल पेंटिंग्स दे रही स्वच्छता का संदेश, बच्चों ने दिखाया हुनर

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:37 PM IST

यह स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत स्कूली छात्रों द्वारा शुरू की गई एक अनोखी पहल है. स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग्स बनाई.

वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पुरोला न्यूज
स्वच्छता के लिए जागरूक करती दिवारें.

पुरोला: स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत पुरोला ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस पहल के जरिए नगर को स्वच्छ रखने के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन किया. वहीं, अब नगरवासियों को वॉल पेंटिंग स्वच्छता का संदेश देने का काम कर रही है.

स्वच्छता के लिए जागरूक करती दिवारें.

वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी का कहना है यह स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत स्कूली छात्रों द्वारा शुरू की गई एक अनोखी पहल है. स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग्स बनाई. इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नगर पंचायत की इस पहल से छात्र छात्राओं की प्रतिभा को एक मंच मिला है.

यह भी पढ़ें-धूप निकलते ही चांदी की तरह चमक उठे पहाड़, खूबसूरत नजारे ने पर्यटकों को कराया जन्नत का एहसास

नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है नगर क्षेत्र में जो दीवारें खाली पड़ी हैं, उन दीवारों पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. वहीं, हर कोई बच्चों के इस प्रयास की खूब सराहना कर रहा है.

Intro:स्थान- पुरोला
एंकर- स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत पुरोला ने एक अनूठी पहल कर स्कूली बच्चों द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर नगर वासियों को वॉल पेंटिंग के तहत स्वच्छता का संदेश देने का कार्य कर रहे हैं वही नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत स्कूली छात्रों द्वारा शुरू की गई एक अनोखी पहल है


Body:वीओ- नगर पंचायत पुरोला में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग बनाई और इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया नगर पंचायत की इस पहल से जहां छात्र छात्राओं की प्रतिभा को एक मंच मिला वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों के इस प्रयास को नगर क्षेत्र के लोग खूब सराहना कर रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है नगर क्षेत्र में जो दीवारें खाली पड़ी है उन दीवारों पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग कर लोगों को जन जागरूक करने का कार्य किया जाएगा जिससे स्वच्छ भारत का एक संदेश दिया जाएगा
बाईट-स्कूली छात्रा
बाईट-स्कूली छात्रा
बाईट-हरिमोहन नेगी (नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला)


Conclusion:वीओ-नगर पंचायत की अनूठी पहल से लोग स्वच्छता के प्रति कितने जागरूक होते हैं यह तो भविष्य के गर्त में है लेकिन स्कूली छात्र छात्राओं को अपने हुनर दिखाने के लिए यह बहुत सुनहरा मौका है जिससे स्कूली छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल है और स्वच्छता को लेकर भी काफी सजग भी दिख रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.