ETV Bharat / state

उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन: सीएम ने टनल में जाकर ली अधिकारियों से जानकारी, अंदर फंसे श्रमिकों से भी बात की

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 5:48 PM IST

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation उत्तरकाशी टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को आज 14 दिन हो चुके है, लेकिन रेस्क्यू टीम को अभीतक कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है. सरकार के सारे प्रयास फेल साबित हो रहे है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दो दिनों से सिल्कयारा में ही डटे हुए है, उन्होंने वहां अस्थाई सीएम कैंप भी बना रखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने ऑगर मशीन की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप में फंसी ऑगर मशीन को अतिशीघ्र निकाला जाए. ऑगर मशीन को निकालने हेतु जो मशीन या टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हो, उसे अतिशीघ्र मंगवाया जाए.

  • सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/aFPRKblorT

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने टनल में फंसे श्रमिकों को भेजे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की. उन्होंने श्रमिकों को भोजन भेजने की विधि को भी जाना. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की हर मांग को प्रथमिकता से लिया जाए और जो सामग्री संभव हो उन्हें भेजा जाए.

उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे श्रमिकों से भी बात की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में एसडीआरएफ द्वारा स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह, सबाह अहमद, अखिलेश से बात कर सभी मजदूरों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उनका हौसला आफजाई भी की. मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान कहा कि देश एवं दुनिया के विशेषज्ञ मदद हेतु दिन रात काम में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एवं प्रत्येक दिन स्वयं जानकारी जुटा रहे हैं.

  • Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami took stock of the Silkyara Tunnel Rescue Operation in Silkyara, Uttarkashi. He also took information from the officials regarding the ongoing relief and rescue operations in the tunnel. He obtained information regarding the condition of the… pic.twitter.com/2BbApr3MHT

    — ANI (@ANI) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- उत्तरकाशी टनल के मलबे से हार गई अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन, डैमेज होकर हुई कबाड़, अर्नोल्ड डिक्स बोले अब नहीं दिखेगी

मुख्यमंत्री ने अंदर फंसे श्रमिकों में से कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर अधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने कहा आप सभी को जल्द ही बहार निकाल लिया जाएगा. पूरा देश आपके साथ खड़ा है. केंद्र एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी श्रमिकों को शीघ्र और सुरक्षित बाहर निकाला जाए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों, विशेषज्ञो एवं अभियान में जुटे लोगों के उत्साह में कमी न आने देने की बात कही. उन्होंने कहा जो भी तकनीक एवं संसाधन मौजूद हैं, उनका इस्तेमाल कर रेस्क्यू ऑपरेशन में और अधिक तेजी लाई जाए और जरूरत हो तो अतिरिक्त संसाधानों को भी बहार से तत्काल मंगाया जाए. राज्य सरकार की ओर हर संभव सहयोग दिया जाएगा. सभी मिलकर अति शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य को पूर्ण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.