ETV Bharat / state

हर्षिल चोटी पर होगी आयुर्वेदिक औषधियों की खोज, निम और पतंजलि की टीम कल करेगी चढ़ाई

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 9:25 PM IST

Ayurvedic medicines will discovered in Harshil Valley 2 सितंबर को निम और पतंजलि आयुर्वेद का एक दल हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी के लिए रवाना होगा. जहां दोनों संस्थान संयुक्त रूप से हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी पर आयुर्वेदिक औषधियों की खोज करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

निम और पतंजलि आयुर्वेद हर्षिल घाटी पर करेंगे आयुर्वेदिक औषधियों की खोज

उत्तरकाशी: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार का संयुक्त हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी का आरोहण का अभियान शनिवार से शुरू होगा. इस अभियान के दौरान पर्वतारोहण के साथ ही हर्षिल चोटी पर आयुर्वेदिक औषधियों की खोज की जाएगी. पिछले साल निम और पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार की ओर से गंगोत्री ग्लेशियर की चोटियों में इस प्रकार के अभियान का आयोजन किया गया था.

शनिवार को रवाना होगा निम और पतंजलि आयुर्वेद का दल: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिल घाटी में करीब 4000 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी के लिए निम और पतंजलि आयुर्वेद का एक दल शनिवार को रवाना होगा. इस दल की अनुवाई निम के प्रधानाचार्य कर्नल अशुंमान भदौरिया और पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण करेंगे. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की ओर से इस अभियान में दशरथ सिंह रावत,गिरीश राणाकोटी,सौरभ रौतेला, अनूप पंवार और रविंद्र रावत शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च

पतंजलि आयुर्वेद के 30 सदस्य अभियान में होंगे शामिल: पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार के भी 30 सदस्य अभियान में शामिल होंगे. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अशुंमान भदौरिया ने बताया कि इस अभियान के दौरान पर्वतारोहण का रोमांच देखने को मिलेगा. साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों की खोज भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद और निम का यह इस प्रकार का दूसरा संयुक्त अभियान होगा.

ये भी पढ़ें: पतंजलि ने डेंगू को मात देने के लिए बनाई 'डेंगूनिलवटी', जानिए क्या है कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.